‘तुम्हारी लड़की को मुसलमान बना देंगे’: 4 बच्चों के अब्बा साबिर ने 14 साल की लड़की को अगवा किया - News Times Indians

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, August 28, 2020

‘तुम्हारी लड़की को मुसलमान बना देंगे’: 4 बच्चों के अब्बा साबिर ने 14 साल की लड़की को अगवा किया

हरलाखी, नाबालिग अगवा

--- ‘तुम्हारी लड़की को मुसलमान बना देंगे’: 4 बच्चों के अब्बा साबिर ने 14 साल की लड़की को अगवा किया लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---

बिहार के मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के नहरनियाँ गाँव से एक 14 वर्षीय बच्ची को अगवा किए जाने का मामला सामने आया है। लड़की को अगवा करने का आरोप गॉंव के ही साबिर पर है। वह चार बच्चों का बाप बताया जा रहा है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि जब वे आरोपित के घर पहुँचे तो उसके परिवार वालों ने कहा कि लड़की को धर्म परिवर्तन करवाने ले गए हैं। उन्होंने आरोपित परिवार पर धमकाने के भी आरोप लगाए हैं।

क्या है मामला?

ऑपइंडिया ने इस मामले में गायब हुई लड़की के भाई से बात की। उन्होंने बताया कि 20 अगस्त 2020 को उनकी बहन शौच के लिए घर से बाहर निकली थी। इसके बाद वह लापता हो गई। गाँव भर में उसे ढूँढा गया तो मालूम चला कि गाँव के ही एक मुसलमान ने उसका अपहरण कर लिया है। लड़की के भाई के अनुसार, इससे पहले उन्हें ऐसे मंसूबों की भनक तक नहीं थी। उस दिन अचानक जब उन्हें पता चला तो काफी धक्का लगा।

स्थानीय पंचायत समिति के सदस्य बिश्वेवर महतो ने हमें बताया कि आरोपित परिवार के डर से शुरुआत में पीड़ित परिवार पुलिस से शिकायत करने को तैयार नहीं था। काफी समझाने के बाद लड़की के पिता ने 23 अगस्त 2020 को थाने में जाकर बेटी का अपहरण किए जाने की शिकायत दी।

शिकायत में लड़की के पिता ने नहरनियाँ गाँव के ही जब्बार के बेटे साबिर उर्फ बबलू पर बेटी को अगवा करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा मो. पप्पू, मो. हदीस के बेटे, मो. आशिक, जब्बार की पत्नी और उसके परिवार के अन्य सदस्यों के ख़िलाफ़ भी शिकायत की गई है। लड़की के पिता ने बताया कि जब वह अपनी बेटी को ढूँढने आरोपित के घर गए तो उन लोगों ने जवाब दिया कि तुम्हारी बेटी का धर्म परिवर्तन करवाने ले गए हैं।

शिकायत के अनुसार, लड़की के पिता से कहा गया, “तुमको जो ताकत लगाना है लगाओ। हमने तैयारी कर ली है। तुम्हारी लड़की को मुसलमान बना देंगे। तुम्हारी औकात नहीं है कि तुम हम सबका कुछ कर सको। मेरे घर से चले जाओ नहीं तो मारकर फेंक देंगे।”

महतो की मानें तो शिकायत मिलने के बाद पुलिस फौरन सक्रिय नहीं हुई। उन्होंने बताया कि जब स्थानीय विधायक सुधांशु शेखर ने हस्तक्षेप किया तब इस मामले में 26 अगस्त को FIR दर्ज की गई। फिलहाल पुलिस सक्रियता दिखा रही है। आरोपित के एक साथी को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है। लेकिन, इसके बाद से पीड़ित परिवार को लगातार धमकियाँ मिल रही है।

महतो के अलावा लड़की के भाई ने भी इस बात की पुष्टि की है कि पुलिस कार्रवाई के बाद उनके घर में दूसरे पक्ष के लोगों ने आकर हंगामा किया। उन्हें केस वापस लेने के लिए धमकाया भी गया। हालाँकि, पीड़ित परिवार के घरवालों की तरफ से जब लोगों ने सख्ती दिखाई, तब वह उनके घर से गए।

क्या कहते हैं स्थानीय लोग?

संघ से जुड़े अमरकांत झा ने बताया, “शुरुआत में तो थाना मामला दर्ज करने को तैयार नहीं था। पुलिस का कहना था कि लड़की का अपहरण नहीं हुआ है, वह भाग गई है।” उन्होंने बताया कि आरोपित मोहम्मद साबिर चार बच्चों का बाप है। पीड़ित परिवार बस यही चाहता है कि उनकी बच्ची सकुशल लौट जाए।

अमरकांत कहते हैं, “हम बस यही चाहते हैं कि आगे से हमारे समाज में ऐसी कोई घटना न घटे। जो हो रहा है, वह ठीक नहीं है। हमारी लड़की को अगवा कर लिया जाता है। फिर उसे डराया-धमकाया जाता है। थाना प्रशासन भी कुछ नहीं बोलता।” उनकी मानें तो नहरनियाँ में हिंदुओं की संख्या कम है। इस तरह के कई मामले पहले भी हुए हैं। उन्होंने बताया, “हमारा इलाका बॉर्डर से सटा है। सबको शक है कि कहीं लड़की को नेपाल न ले जाया गया हो। एफआईआर की कॉपी भी थाने से नहीं मिल रही है। लड़की के भाई और पिता को डराया-धमकाया जा रहा है।”

एक अन्य ग्रामीण ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया, “हमें आशंका है कि कहीं पुलिस कार्रवाई और एफआईआर को देखते हुए आरोपित लड़की की हत्या न कर दे।” उन्होंने बताया कि पुलिस ने शक के आधार पर एक लड़के को हिरासत में लिया है। लेकिन उसके घर के लोग पीड़ित परिवार को धमकी दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि इलाके में पहले भी कुछ ऐसी घटनाएँ हो चुकी हैं, जब मुस्लिम लड़कों ने हिंदू लड़कियों को पकड़ कर अपने घर में रख लिया।

पुलिस कार्रवाई पर अपडेट

ऑपइंडिया ने इस मामले में हरलाखी थाना प्रभारी अशोक कुमार से भी संपर्क किया। उन्होंने बताया कि इस मामले में एफआईआर हो चुकी है। पूछताछ और जॉंच चल रही है। पीड़ित परिवार को आरोपित के परिवार से धमकी मिलने को लेकर उन्होंने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस संबंध में सूचना नहीं है। यदि ऐसा कुछ होता वे लोग थाने में जरूर आते।

जदयू ​विधायक सुधांशु शेखर ने बताया दर्दनाक

हरलाखी से जदयू के विधायक सुशांशु शेखर ने ऑपइंडिया से बात करते हुए इसे बेहद दर्दनाक घटना बताया। उन्होंने कहा कि एक हिंदू परिवार की लड़की को मुस्लिम व्यक्ति लेकर चला गया। जब उनके संज्ञान में बात आई तो उन्होंने फौरन थाना से मामला दर्ज करने को कहा और अगले दिन FIR दर्ज हुई। अब प्रयास यही है कि लड़की के घरवालों को न्याय मिले।

सुधांशु शेखर के अनुसार, उन्होंने पुलिस से कहा है कि कार्रवाई करके सच्चाई को सामने आने दिया जाए और आरोपित की गिरफ्तारी हो। उनकी मानें तो हाल में इस संबंध में आरोपित का एक साथी पकड़ा गया है।



from ऑपइंडिया https://ift.tt/2QxsamL

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages