82 वर्षीय सास को बेहरमी से मारने वाली महिला हुई गिरफ्तार, Video वायरल होने के बाद उठी थी कार्रवाई की माँग - News Times Indians

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 25, 2020

82 वर्षीय सास को बेहरमी से मारने वाली महिला हुई गिरफ्तार, Video वायरल होने के बाद उठी थी कार्रवाई की माँग

सास की पिटाई

--- 82 वर्षीय सास को बेहरमी से मारने वाली महिला हुई गिरफ्तार, Video वायरल होने के बाद उठी थी कार्रवाई की माँग लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---

सोशल मीडिया पर पिछले दिनों इंसानियत को शर्मसार करती एक वीडियो वायरल हुई। इस वीडियो में एक बुजुर्ग महिला को दूसरी औरत डस्टपैन से मारती देखी गई। वीडियो को लेकर दावा किया गया कि वह औरत वृद्धा की बहु है। इस बर्बरता को देख सोशल मीडिया पर बहु की गिरफ्तारी की माँग उठने लगी। अब ताजा खबर है कि हरियाणा पुलिस ने आखिरकार इस महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

अपनी 82 वर्षीय सास को प्रताड़ित करने वाली इस बहु का नाम सरोज है और ये सारी घटना हरियाणा के सोनिपत सेक्टर 23 की है। महिला के अलावा उसकी माँ को भी गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस संबंध में महिला के पति ने ही अपनी माँ को प्रताड़ित करने के आरोप में उसके ख़िलाफ़ शिकायत करवाई थी। इसके बाद इस मामले को कई आईपीसी धाराओं के तहत दर्ज किया गया।

मीडिया सूत्रों से यह पता चला है कि महिला ककरोई रोड पर बनी एक डिस्पेंसरी में एएनएम के तौर पर काम करती है। अपनी सास को पीटते हुए उसकी यह वीडियो उसके बच्चे ने मोबाइल फोन पर बनाई थी और बाद में इसे उसने अपने पिता को भेज दिया।

कई जानी-मानी हस्तियों ने इस मामले पर संज्ञान लिया। भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी इसे अपने ट्विटर पर शेयर किया और इस पर अधिक जानकारी माँगी। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रताड़ित महिला की मदद करने का आश्वासन दिया।

इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट वकील प्रतीक सोम ने भी इस मामले को उठाया है। सरोज की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने इस संबंध में ट्वीट भी किया। उन्होंने बताया कि यह वीडियो सरोज के बच्चे ने एक्सीडेंटली बना ली थी।

गौरतलब है कि इस वीडियो के सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ आई थी। यूजर्स ने इस महिला को जेल में डालकर वृद्धा की मदद और पुनर्वास की गुहार लगाई थी।

लोगों का कहना है कि जो महिला घर में बुजुर्गों का स्वास्थ्य नहीं देख पा रही, वो स्वास्थ्य विभाग में बैठी है। इसी तरह एक महिला लिखतीं हैं कि ऐसी महिलाएँ समाज में यातनाओं को जन्म देती हैं, अगली पीढी भी इनके दिखाए कदमों पर ही चलेगी। बुढापे में अकेलापन ऐसी यातना और घुटन से बहुत बेहतर हैं।



from ऑपइंडिया https://ift.tt/2FWcVBN

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages