--- नसीरुद्दीन शाह, हाफ-एजुकेटेड तुम हो, कंगना नहीं! Ajeet Bharti Video on Naseeruddin Shah’s misogynist remarks on Kangna लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---
नसीरुद्दीन शाह ने कंगना रनौत को ‘हाफ एजुकेटेड स्टारलेट’ कह कर सम्बोधित किया है और सुशांत सिंह राजपूत के न्याय के लिए चल रहे अभियान को घृणास्पद करार दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के क्या विचार हैं, इसमें किसी को भी रुचि नहीं है और कुछ लोगों ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में ये सब करने का बीड़ा उठा रखा है। नसीरुद्दीन शाह ने क़ानून में विश्वास रखने की बात भी कही।
कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए नसीरुद्दीन शाह ने इनसाइडर-आउटसाइडर पर हो रही चर्चा को ही बेहूदा करार दिया और कहा कि इस मामले में काफी बकवास किया जा रहा है और लोगों को इस ‘बेहूदगी’ को ख़त्म करना चाहिए। उन्होंने कंगना के आरोपों को नकारते हुए बॉलीवुड में मूवी माफिया के अस्तित्व को ही नकार दिया और कहा कि जो लोग ऐसी बातें कर रहे हैं, वो फ़्रस्ट्रेशन निकाल रहे हैं।
नसीरुद्दीन शाह ने कंगना रनौत सहित उन सभी लोगों को चुप रहने की भी सलाह दी, जो सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या मामले में न्याय के लिए अभियान चला रहे हैं। इससे पहले भी नसीरुद्दीन शाह ने राजेश खन्ना और विराट कोहली पर निशाना साधा था। राजेश खन्ना के निधन के बाद उन्होंने उन्हें सामान्य एक्टर करार दिया था, वहीं विराट कोहली को दुनिया का सबसे बदतमीज खिलाड़ी कहा था।
बॉलीवुड अभिनेत्री को उन्होंने ‘स्टारलेट’ कह कर संबोधित किया, यानी उनकी नजर में वो स्टार तक नहीं हैं, जबकि ये लोग सैफ अली खान से लेकर सलमान खान तक को सुपरस्टार कह कर गर्व से पुकारते हैं, क्योंकि नेपोटिज्म इनकी रग-रग में दौड़ता है। कंगना रनौत मुंबई से काफी दूर एक पहाड़ी राज्य से आई हैं। उनके माता-पिता किसी बड़े फिल्मी खानदान से नहीं आते, इसीलिए वो उन्हें कुछ भी कह सकते हैं।
ajeet bharti video on Naseeruddin Shah’s misogynist remarks on Kangna ranaut in sushant singh rajput debate
from ऑपइंडिया https://ift.tt/3aKxPPw
No comments:
Post a Comment