ठेले पर बेचना पड़ा समोसा-चाट तो सुहैल और शोएब ने दरगाह के पास ऑफिस वाले बाबू को मारी गोली - News Times Indians

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 25, 2020

ठेले पर बेचना पड़ा समोसा-चाट तो सुहैल और शोएब ने दरगाह के पास ऑफिस वाले बाबू को मारी गोली

बेंगलुरु सुहैल शोएब

--- ठेले पर बेचना पड़ा समोसा-चाट तो सुहैल और शोएब ने दरगाह के पास ऑफिस वाले बाबू को मारी गोली लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---

बेंगलुरु में केआर पुरम पुलिस ने शनिवार (अगस्त 22, 2020) रात एक उद्योगपति पर गोली चलाने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान मोहम्मद सुहैल पाशा (23) और शोएब (19) के रूप में हुई। इन पर आरोप है कि इन्होंने बाबू नाम के व्यक्ति पर देशी कट्टे से गोली दागी और धारधार हथियार से उन पर हमला बोला।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद हमले में इस्तेमाल किए गए हथियार बरामद कर लिए हैं। इसके साथ ही इनके पास से एक कार भी मिली है। दोनों केआर पुरम के रहने वाले हैं। उद्योगपति से विवाद के बाद इन्होंने उस पर हमला बोला था।

पुलिस ने बताया कि सुहैल और उसका साथी मिर्जा केआर पुरम में दरगाह के पास अरुधंती कॉलनी में समोसे चाट चाय की दुकान चलाते थे। वहीं बाबू का पास में ऑफिस था। एक दिन इन दोनों ने बहुत देर तक अपनी दुकान खोले रखी और ग्राहकों के वाहनों के कारण बाबू के दफ्तर का रास्ता ब्लाक हो गया। जिससे उसे गुस्सा आया और उसकी मिर्जा से बहस हो गई। इस बीच पुलिस ने दोनों पक्षों को झगड़ा न करने की सलाह दी और चेतावनी देकर छोड़ दिया।

बाबू ने इस बहस के बाद बिल्डिंग के मालिक को शिकायत की, जिसकी वजह से मिर्जा के व्यवसाय पर फर्क पड़ा। दोनों से वह दुकान खाली करवा दी गई और सुहैल को फुटपाथ पर ठेला में चाट समोसे बेचने पड़े। बाबू ने यह देखकर उनका मजाक भी उड़ाया। इसके कारण फिर दोनों पक्षों में जोरदार झगड़ा हुए।

अब सोहेल ने मिर्जा के साथ मिलकर बदला लेने का प्लान बनाया। सुहैल ने अपने साथी शोएब के साथ पूरे प्लान तैयार किया और मौका देखते ही शनिवार रात बाबू पर हमला बोल दिया। घटना में बाबू का बायां हाथ जख्मी हो गया। बाद में उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अब उनकी स्थिति खतरे से बाहर है।

दोनों की गिरफ्तारी चामराजनगर जिले के कोल्लेगल के पास एक गाँव से हुई। पुलिस अब पूरे मामले में मिर्जा की खोजबीन करने में लगी हुई है। इसके साथ ही ये भी पता लगाया जा रहा है कि क्या इस हमले में कोई और भी शामिल था और साथ ही ये जानने की कोशिश हो रही है कि आरोपितों ने बंदूक का इंतजाम कहाँ से किया।



from ऑपइंडिया https://ift.tt/3jcTgM8

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages