क्या लव जिहाद का ट्रेनिंग ग्राउंड है जूही कॉलनी? शालिनी बनी फिजा के वीडियो के बाद से चर्चे में है यह मुहल्ला - News Times Indians

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 24, 2020

क्या लव जिहाद का ट्रेनिंग ग्राउंड है जूही कॉलनी? शालिनी बनी फिजा के वीडियो के बाद से चर्चे में है यह मुहल्ला

जूही कॉलनी लव जेहाद

--- क्या लव जिहाद का ट्रेनिंग ग्राउंड है जूही कॉलनी? शालिनी बनी फिजा के वीडियो के बाद से चर्चे में है यह मुहल्ला लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---

पिछले 2 महीने से गायब शालिनी यादव का अब पता चल चुका है। उसकी बनाई वीडियो वायरल हो चुकी है, उसका नाम नेशनल मीडिया में छप चुका है। फर्क सिर्फ इतना है कि जिस शालिनी यादव को खोजा जा रहा था, वो अब फिजा फातिमा बन गई है। जो माँ-बाप अब तक अपनी बेटी को खोज रहे थे, अचानक से वही अब उसके और उसके पति मोहम्मद फैसल की जान के दुश्मन हैं!

यह सब कुछ पिछले 3-4 दिन में घटित हुआ है। शालिनी यादव (फिजा फातिमा) का फेसबुक पर वीडियो अपलोड करना, परिवार वालों को चकमा देकर भागने और धर्म बदलकर शादी की कहानी सुनाना… अब तक सब कुछ क्लियर है। लेकिन इसी कहानी में एक राज छुपा है। राज शालिनी के पति मोहम्मद फैसल से जुड़ा हुआ है।

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार यह राज मोहम्मद फैसल जिस कॉलनी में रहता है, उससे जुड़ा हुआ है। कॉलनी का नाम है – जूही कॉलनी। और राज है – इस कॉलनी के मुस्लिम लड़कों का हिंदू लड़कियों से अफेयर। हालाँकि यह गैर-कानूनी नहीं है, लेकिन अगर इसमें कोई पैटर्न या ट्रेंड दिखता है तो जरूर सोचनीय है।

जूही कॉलनी क्यों चर्चा में?

कानुपर की जूही कॉलनी शालिनी यादव मामले के बाद से खबरों की चर्चा में है। लेकिन स्थानीय लोग इसके बारे में पहले से बात करते आ रहे हैं। 20 जून को जब शालिनी लापता हुईं तो उनके पिता ने जूही कॉलनी के युवक सहित सात लोगों पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन किसी एक अपराध से पूरी कॉलनी चर्चा में क्यों?

दैनिक जागरण के कानुपर एडिशन में प्रकाशित खबर

यहीं पेंच है। जूही कॉलनी शालिनी यादव मामले से चर्चा में जरूर आई लेकिन तह तक जाने पर मामला लव जिहाद की ओर मुड़ता नजर आया। लव जिहाद ऐसा, जो संगठित है। और इसकी जड़ें इसी जूही कॉलनी में मिली। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार इस कॉलनी के मुस्लिम लड़के संगठित लव जिहाद कर रहे हैं।

पिछले 2 महीने में कानपुर इलाके में घर से भागी 5 लड़कियाँ। इन पाँचों लड़कियों के भागने और जिन आरोपितों के संग वो भागीं, पूरी रिकॉर्ड्स दैनिक जागरण के पास है। जूही कॉलनी में चल रहे लव जिहाद का संगठित नेक्सस या ट्रेनिंग इन्हीं पाँचों भागी लड़कियों के आधार पर समझ सकते हैं।

  • भागी शालिनी यादव – आरोपित मोहम्मद फैसल – रहने वाला जूही कॉलनी का
  • कल्याणपुर के आवास विकास निवासी दो सगी बहनें भागीं – आरोपित शाहरुख (पिता का नाम कमाल) और शाहरुख (पिता का नाम खलील) – रहने वाला दोनों जूही कॉलनी का
  • पनकी रतनपुर कॉलनी निवासी युवती व उसकी छोटी बहन – आरोपित मो. मोसीन, छोटी बहन सतर्क हुई तो मामला खुल गया – रहने वाला जूही कॉलनी का

जिन स्थानीय लोगों से बातचीत पर दैनिक जागरण की रिपोर्ट आधारित है, उसके अनुसार आरोपित युवकों के कई लड़कियों से संबंध हैं। रिपोर्ट में यह भी संदेह जताई गई है कि अभी तक कुछ ही थानों के मामले निकाले गए हैं और 5 हिंदू लड़कियों के मुस्लिम लड़कों से प्रेम-प्रसंग (जो एक ही इलाके से होने के कारण संगठित लव जिहाद की ओर इशारा कर रहे हैं) की बात सामने आई है लेकिन विभिन्न थानों में दर्ज भागने वाली लड़कियों की जाँच अगर अच्छे से की जाए तो यह संख्या एक दर्जन से अधिक होगी और सभी आरोपितों के तार जूही कॉलनी से जुड़े मिलेंगे।



from ऑपइंडिया https://ift.tt/3gpLLzV

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages