दिल्ली में मुश्ताक, शिराज, अनीश और इश्तिहार ने राहुल को पेड़ से बाँध कर लोहे की रॉड, डंडों से पीट-पीट कर मार डाला: गिरफ्तार - News Times Indians

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 29, 2020

दिल्ली में मुश्ताक, शिराज, अनीश और इश्तिहार ने राहुल को पेड़ से बाँध कर लोहे की रॉड, डंडों से पीट-पीट कर मार डाला: गिरफ्तार

मर्डर इमेज

--- दिल्ली में मुश्ताक, शिराज, अनीश और इश्तिहार ने राहुल को पेड़ से बाँध कर लोहे की रॉड, डंडों से पीट-पीट कर मार डाला: गिरफ्तार लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---

पश्चिमी दिल्ली के नारायणा में शुक्रवार को चार मुस्लिम युवकों ने एक 32 वर्षीय राहुल को मोबाइल चोरी करने के आरोप में पीट-पीट कर मार डाला। चारो आरोपितों की पहचान मुश्ताक अहमद, उसके भाई शिराज अहमद, अनीश और इश्तिहार के रूप में हुई है जिन्होंने राहुल को एक पेड़ से बाँधकर डंडों और लोहे के छड़ों से उसे बेहरहमी से मारा। जिससे उसकी मौत हो गई।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के डीसीपी दीपक पुरोहित ने बताया सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल, 28 अगस्त को पीसीआर कॉल से नारायणा के लोहा मंडी के एमसीडी पार्क में एक शख्स की हत्या की सूचना मिली थी। जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए नारायणा पुलिस स्टेशन की एक टीम घटना स्थल पर पहुँची तो उन्हें 32 साल के लड़के का शव पड़ा हुआ मिला। लड़के के पूरे शरीर पर चोट के निशान थे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस को चश्मदीद शेष कुमार ने बताया कि सुबह उसके पड़ोसी मुश्ताक अहमद, उसका भाई सिराज अहमद, अनीश और इश्तिहार (चारो लोहा मंडी के निवासी थे।) पार्क में इस लड़के की बुरी तरह से पिटाई कर रहे थे। उन्होंने लड़के को पेड़ से बाँधा हुआ था। और लाठी डंडों, पाइप और लोहे की रॉड से उसकी पिटाई कर रहे थे। उन लोगों ने उस व्यक्ति को तब तक मारा जब तक उसकी हालत बदतर नहीं हो गई। उसके बाद वे उसे छोड़ कर भाग गए।

पीड़ित राहुल उर्फ धन्ना, कीर्ति नगर के जवाहर कैंप में रहता था। पुलिस बे घटनास्थल पहुँचते ही राहुल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि चारो आरोपितों को घटना के तुरंत बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया। राहुल और उसके साथियों ने मिलकर शिराज के सेलफोन को उसके ट्रक से चुरा लिया था। जिसके बाद राहुल के दोस्त फ़ोन लेकर भाग गए लेकिन राहुल उन लोगों के हत्थे चढ़ गया। जिसपर चारो आरोपितों ने उसकी इतनी पिटाई की कि उसे जान से हाथ धोना पड़ा।



from ऑपइंडिया https://ift.tt/2QwHQ9U

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages