--- ऑपइंडिया की खबर का असर: बच्ची के अपहरण और इस्लामी धर्मान्तरण पर एक्शन में NCPCR लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---
बिहार के मधुबनी स्थित हरलाखी थानांतर्गत नरहरियाँ गाँव में एक बच्ची के अपहरण व धर्मान्तरण का मामला सामने आया था, जिसका ‘राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR)’ ने संज्ञान लिया है। ऑपइंडिया ने पीड़ित पक्ष से बात कर इस संबंध में खबर प्रकाशित की थी। इसके आधार पर NCPCR के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने जानकारी दी कि इस मामले में आयोग ने संज्ञान लिया है और कार्रवाई की जा रही है।
प्रियंक ने सोशल मीडिया पर ऑपइंडिया की खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि उन्होंने मधुबनी के पुलिस अधीक्षक से बात कर के इस मामले में आवश्यक निर्देश दिए हैं। साथ ही आश्वासन दिया कि NCPCR इस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए रखते हुए इसकी निगरानी करेगा। ऑपइंडिया ने नरहरियाँ में 14 साल की बच्ची का साबिर द्वारा अपहरण और जबरन इस्लामी धर्मान्तरण के आरोपों पर ख़बर प्रकाशित की थी। साबिर चार बच्चों का बाप बताया जाता है।
स्थानीय पंचायत समिति के सदस्य विश्वेश्वर महतो ने बताया कि अब पुलिस-प्रशासन इस मामले में पीड़ितों का पूरा सहयोग कर रहा है। साथ ही उन्होंने ये भी जानकारी दी कि डीएसपी ने घटनास्थल पर जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और मामले की छानबीन की।
बिहार के मधुबनी जिले में हरलाखी थाना क्षेत्र के नहरनियां गांव से एक 14 साल की बच्ची को अगवा कर जबरन धर्म परिवर्तन करने के @OpIndia_in में प्रकाशित समाचार का @NCPCR_ ने संज्ञान लिया है,मैंने पुलिस अधीक्षक से बात कर आवश्यक निर्देश दिए हैं।आयोग लगातार इस मामले की निगरानी करेगा। pic.twitter.com/GS4kkbGTYD
— प्रियंक कानूनगो Priyank Kanoongo (@KanoongoPriyank) August 29, 2020
ऑपइंडिया ने इस मामले में गायब हुई लड़की के भाई से बात की थी। उन्होंने बताया था कि 20 अगस्त 2020 को उनकी बहन शौच के लिए घर से बाहर निकली थी। इसके बाद वह लापता हो गई। गाँव भर में उसे ढूँढा गया तो मालूम चला कि गाँव के ही एक मुसलमान ने उसका अपहरण कर लिया है।
शिकायत में लड़की के पिता ने नहरनियाँ गाँव के ही जब्बार के बेटे साबिर उर्फ बबलू पर बेटी को अगवा करने का आरोप लगाया था। इसके अलावा मो. पप्पू, मो. हदीस के बेटे, मो. आशिक, जब्बार की पत्नी और उसके परिवार के अन्य सदस्यों के ख़िलाफ़ भी शिकायत की गई है। लड़की के पिता ने बताया था कि जब वह अपनी बेटी को ढूँढने आरोपित के घर गए तो उन लोगों ने जवाब दिया कि तुम्हारी बेटी का धर्म परिवर्तन करवाने ले गए हैं।
शिकायत के अनुसार, लड़की के पिता से कहा गया, “तुमको जो ताकत लगाना है लगाओ। हमने तैयारी कर ली है। तुम्हारी लड़की को मुसलमान बना देंगे। तुम्हारी औकात नहीं है कि तुम हम सबका कुछ कर सको। मेरे घर से चले जाओ नहीं तो मारकर फेंक देंगे।”
हमने इस मामले में कुछ ग्रामीणों से भी बात की थी। उनका कहना था कि गॉंव मुस्लिम बहुल है और पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है। ग्रामीणों ने लड़की को अगवा कर नेपाल ले जाने की आशंका जताई है। यह गॉंव नेपाल की सीमा से सटा है।
साथ ही यह बात भी सामने आई थी कि स्थानीय जदयू विधायक सुधांशु शेखर के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था। हालॉंकि अब पुलिस को लेकर ग्रामीणों की शिकायत दूर हो चुकी है। उनका कहना है कि दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
from ऑपइंडिया https://ift.tt/3b8T1iu
No comments:
Post a Comment