--- व्यंग्य: नाराजदीप और तिरिया चक्रवर्ती का एक्सक्लूसिव और धमाकेदार इंटरव्यू | Satire: Tiriya Chkraborty speaks with Narajdeep लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---
नाराजदीप ने तिरिया चक्रवर्ती के साथ इंटरव्यू किया। जब उनसे श्वेत रंग के वस्त्र न पहनने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “पिछले कई हफ्तों से अपने पीआर के कहने पर वही दो जोड़े बदल-बदल कर पहन रही थी। फिर मुझे पता चला कि आप सारे क्वारंटाइन नियमों को तोड़कर चार्टर्ड प्लेन में मुझे बेदाग करने आएँगे, तो फिर मुझे सफेद कपड़े पहनने की क्या आवश्यकता?”
पहले सीबीआई जाँच की माँग करने और फिर मुकर जाने के सवाल पर तिरिया ने कहा कि महेश भट्ट ने सपने में आकर उनसे ऐसा करने के लिए कहा था। बाद में जब पूरा देश पीछे पड़ गया तो महेश भट्ट ने कहा कि मुंबई पुलिस ही ठीक है। उन्होंने आगे कहा, “शुरू में मुझे लगा कि सीबीआई का मतलब ‘क्यूटिया बॉलीवुड इनवेस्टिगेशन’ होता है, जिसमें स्वरा दीदी, तापसी दीदी, सोनम दीदी, नसीर सर और अनुराग सर जैसे लोग होंगे।”
पूरी वीडियो यहाँ क्लिक करके देखें
from ऑपइंडिया https://ift.tt/3b8hsws
No comments:
Post a Comment