--- ‘मैंने उसे कहा था… UP पुलिस छोड़ती नहीं’: 5 साल ध्रुव को किडनैप करने वाले अशफाक का रोते हुए Video लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 5 साल के ध्रुव की किडनैपिंग का खुलासा होने के बाद आरोपित अशफाक की वीडियो सामने आई है। इस वीडियो में अशफाक बच्चे को किडनैप करने के लिए माफी माँग रहा है। साथ ही इस वीडियो में वह यह भी बता रहा है कि अगर शिखा (ध्रुव की माँ) उसे नहीं कहती तो वह कभी बच्चे को यूपी से बाहर नहीं लेकर जाता। वीडियो में उसके चेहरे पर यूपी पुलिस का खौफ भी साफ देखा जा सकता है।
सोशल मीडिया पर सामने आई अशफाक की इस वीडियो में वह रोते हुए कहता है, “…तभी तो बच्चा छोड़ दिया सर मैंने, नहीं तो नहीं छोड़ता। मैंने उसे (शिखा को) बोला था कि अगर बात पुलिस तक गई तो पक्का पकड़ा जाऊँगा। कोई चांस नहीं होगा छूटने का। लेकिन उसने बोला कि नहीं ये बात पुलिस में नहीं जाएगी। तभी मैं ले गया उसे यूपी से बाहर। वरना सर मैं लेकर ही नहीं जाता। क्योंकि यूपी पुलिस छोड़ती नहीं साहब…नहीं छोड़ती है।”
ख़ौफ़ देखिए… योगी राज में गुनाहों के लिए माफ़ी माँगता मोहम्मद अशफ़ाक !
— Mrityunjay Kumar (@MrityunjayUP) August 21, 2020
योगी सरकार पर हमें गर्व है।pic.twitter.com/kmfVWW6ZQW
बता दें कि कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में शिखा नाम की महिला ने प्रेमी अशफाक के साथ भागने के लिए अपने 5 साल के बच्चे ध्रुव का ही अपहरण करवा दिया। पुलिस ने किडनैपिंग में शिखा और अशफाक के हाथ होने का खुलासा करते हुए बताया था कि दोनों की मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई और फिर प्यार परवान चढ़ा। एक दिन क्राइम पेट्रोल देखते हुए शिखा ने फिरौती के लिए यह साजिश रची, क्योंकि वह अशफाक के साथ भागना चाहती थी। अशफाक को जिम खोलने के लिए पैसे चाहिए थे।
रिपोर्ट की मानें तो शिखा ने स्वयं ही ध्रुव को समझाया था कि वह अशफाक को परेशान न करे। बाद में खुद भी आने का वायदा किया। अशफाक ने भी बच्चे को घुमाने का लालच दिया और उसे लेकर नोएडा के एक होटल में पहुँच गया। पुलिस ने अपहरण की सूचना पर जब कार्रवाई की तो घबराकर बच्चे को कौशांबी में छोड़ दिया।
from ऑपइंडिया https://ift.tt/3aIYD2A
No comments:
Post a Comment