--- उदित राज ने कुम्भ पर फैलाया फेक न्यूज, 2013 की तस्वीर को जोड़ा तबलीगी जमात से: लोगों ने दिखाया आइना लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---
दलित नेता उदित राज ने कुंभ मेले को लेकर फेक न्यूज फैलाई है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, “1500 तबलिगी जमात भारत में कोरोना जेहाद कर रहे थे और अब लाखों साधू जुटे कुम्भ में उस जेहाद और कोरोना से निपटने के लिए।” हालाँकि, उदित राज का यह ट्वीट ज्यादा देर तक टिक न सका।
1500 तबलिगी जमात भारत में कोरोना जेहाद कर रहे थे और अब लाखों साधू जुटे कुम्भ में उस जेहाद और कोरोना से निपटने के लिए। pic.twitter.com/UziBPQLv32
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) April 14, 2021
बता दें कि उदित राज ने जो तस्वीर पोस्ट की है, वह 2019 की है। गूगल पर जब हम इस तस्वीर को सर्च करते हैं तो पाते हैं कि 2019 में इसे कई लोगों द्वारा शेयर किया गया था।

हालाँकि, सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का कहना है कि यह तस्वीर 2013 के कुंभ मेले की है, जिसका इस्तेमाल कर उदित राज अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। 2013 में भी कई रिपोर्ट में इस तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।

Hey Duffer, this pic is from last Kumbh.
— Ram Sharma(@ramsharma61) April 14, 2021
उदित राज के ट्वीट करते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, अरे बेवकूफ, यह पिछले साल की तस्वीर है।
Maharashtra mein to elections nai hain waha kya gya …
— SanataniPalash Bhatnagar (@Sanataniiii) April 14, 2021
वहीं अन्य ने लिखा, महाराष्ट्र में तो चुनाव नहीं है तो वहाँ क्या हो गया।
@DelhiPolice
— सुरेश शर्मा
2013 की फ़ोटो डालकर
अफवाह फैला रहा है
संज्ञान ले जी(@SureshS21753809) April 14, 2021
एक अन्य यूजर ने लिखा, “2013 की फोटो डाल कर अफवाह फैला रहा है। संज्ञान लिया जाए।” यूजर ने इस ट्वीट में दिल्ली पुलिस को भी टैग किया है।
Sir sabse Jada case to Aapke yahan se aa rahien hain MH is no 1 ,Thoda self analysis keejiye sir.
— Himanshu Srivastava (@raj_sri01) April 14, 2021
एक यूजर ने लिखा, “सर सबसे ज्यादा केस तो आपके यहाँ से आ रहे हैं। महाराष्ट्र नंबर 1 पर है। थोड़ा आत्म निरीक्षण कीजिए सर।”
पुराने कुंभ की फोटो है महोदय
— S Somvanshi
बाकी काफिर की सजा आप को भी मिलेगी(@ssomvanshi) April 14, 2021
एस सोमवंशी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “पुराने कुंभ की फोटो है महोदय, बाकी काफिर की सजा आपको भी मिलेगी।”
एक तो तुम 2013 की तस्वीर ट्वीट करते हो और फिर बोलते बोलते हो की लोग तुम्हे गालियां क्यों देते हैं । और ये बताओ की महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में कौन सा कुंभ हो रहा है जो वहा की हालत इतनी खराब है । इन पर बोलने की भी तो थोड़ी सी हिम्मत दिखाइए उदित राज जी ।
— SAURABH RAI (@Saurabh_Rai__) April 14, 2021
सौरभ राय नाम के यूजर ने लिखा, “एक तो तुम 2013 की तस्वीर ट्वीट करते हो और फिर बोलते हो कि लोग तुम्हे गालियाँ क्यों देते हैं और ये बताओ की महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में कौन सा कुंभ हो रहा है जो वहाँ की हालत इतनी खराब है। इन पर बोलने की भी तो थोड़ी सी हिम्मत दिखाइए उदित राज जी।”
गौरतलब है कि उदित राज ने पिछले साल कुंभ पर होने वाले खर्चों को लेकर सवाल उठाया था। ट्विटर पर उदित राज ने लिखा था, “सरकार द्वारा किसी भी धार्मिक शिक्षा या अनुष्ठान का खर्च वहन नहीं किया जाना चाहिए। सरकार का खुद का कोई धर्म नहीं होता है। यूपी सरकार इलाहाबाद में कुंभ मेले के आयोजन में 4200 करोड़ रुपए खर्च करती है, वह भी गलत है।”
कॉन्ग्रेस नेता उदित राज द्वारा इस ट्वीट के कुछ ही समय बाद इसकी जम कर आलोचना हुई और अंत में उन्होंने खुद अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया। ट्वीट डिलीट करने के बाद उदित राज ने कहा कि धर्म को राजनीतिक ताकतों से दूर रखना चाहिए और सरकार को किसी भी धर्म में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। इसके अलावा न तो उसे बढ़ावा देना चाहिए और न ही उसे हतोत्साहित करना चाहिए। मैंने कुम्भ मेले का उदाहरण इसलिए दिया था क्योंकि इसका खर्च बहुत ज़्यादा था।
from ऑपइंडिया https://ift.tt/3wX640Q
(@ramsharma61)
Palash Bhatnagar (@Sanataniiii)
(@SureshS21753809)
No comments:
Post a Comment