गुफरान ने 5 साल की दलित बच्ची का किया रेप, गला घोंट मार डाला: ‘बड़े सरकार की दरगाह’ पर परिवार के साथ आया था - News Times Indians

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, April 11, 2021

गुफरान ने 5 साल की दलित बच्ची का किया रेप, गला घोंट मार डाला: ‘बड़े सरकार की दरगाह’ पर परिवार के साथ आया था

बदायूँ, गुफरान, रेप, हत्या

--- गुफरान ने 5 साल की दलित बच्ची का किया रेप, गला घोंट मार डाला: ‘बड़े सरकार की दरगाह’ पर परिवार के साथ आया था लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---

उत्तर प्रदेश की बदायूँ में एक 5 साल की दलित बच्ची के साथ रेप और हत्या की घटना सामने आई है। काफी गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली बच्ची खेत में गिरी गेहूँ की बाली बिनने के लिए गई हुई थी, जिस दौरान उसके साथ ये हादसा हुआ। खेत में गेहूँ की कटाई के बाद भी कुछ बालियाँ बची रह जाती हैं, जिन्हें गरीब परिवारों के लोग ले जाते हैं। आरोपित का नाम गुफरान है, जिसने पूछताछ में बताया कि वो दरगाह पर आया हुआ था।

ये घटना रविवार (अप्रैल 11, 2021) की है। वारदात को अंजाम देकर गुफरान वहाँ से भागने की फिराक में था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे धर-दबोचा। इस मामले की सूचना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल को वहाँ भेजा गया। अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह उसे आक्रोशित लोगों के चंगुल से छुड़ा कर गिरफ्तार किया जा सका। आरोपित उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर स्थित सुल्तानपट्टी का रहने वाला है।

वो स्थानीय ‘बड़े सरकार की दरगाह’ पर आया हुआ था। पुलिस ने रेप एवं हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में घटी इस घटना के बारे में पीड़ित परिजनों का कहना है कि बच्ची के माता-पिता पास के ही खेत में गेहूँ काट रहे थे और बच्ची खेत में बालियाँ बिन रही थी। तभी गुफरान वहाँ पहुँचा और उसने बच्ची को दबोच लिया। उसके साथ रेप किया, फिर उसकी हत्या कर दी। लेकिन, भागते हुए वो पकड़ा गया।

ग्रामीणों ने उसकी जम कर पिटाई भी की है। उसने बताया कि वो अपने परिवार के साथ ही ‘बड़े सरकार की दरगाह’ पर आया हुआ था। 30 वर्षीय आरोपित ने गला घोंट कर बच्ची की हत्या की। बदायूँ के SSP संकल्प शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया जा चुका है और आरोपित के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है और पता लगाया जा रहा है कि आरोपित दरगाह से वहाँ तक पहुँचा कैसे।



from ऑपइंडिया https://ift.tt/2OEcMrh

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages