‘BJP लाखों गुंडों के साथ बंगाल कब्जा करने आई है… CRPF जवान कर रहे छेड़छाड़: ममता ने कूचबिहार में लगाए आरोप - News Times Indians

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, April 7, 2021

‘BJP लाखों गुंडों के साथ बंगाल कब्जा करने आई है… CRPF जवान कर रहे छेड़छाड़: ममता ने कूचबिहार में लगाए आरोप

कूचबिहार रैली, ममता बनर्जी

--- ‘BJP लाखों गुंडों के साथ बंगाल कब्जा करने आई है… CRPF जवान कर रहे छेड़छाड़: ममता ने कूचबिहार में लगाए आरोप लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में बुधवार (अप्रैल 7, 2021) को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा/ BJP) पर निशाना साधने के चक्कर में सीआरपीएफ जवानों के लिए भी काफी उलटी-सीधी बातें की।

जनसभा को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि भाजपा बाहर से लाखों गुंडो को लाकर बंगाल पर कब्जा करना चाहती है। लेकिन ये आसान नहीं है। पहले दिल्ली के बारे में सोचो फिर बंगाल के बारे में सोचना।

अपनी रैली में ममता बनर्जी ने सीआरपीएफ जवानों पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया। वह बोलीं,  “हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं, जनता को वोट डालने की अनुमति दी जानी चाहिए, सीआरपीएफ को उन्हें मतदान केंद्र में प्रवेश करने से रोकना नहीं चाहिए, मैं सीआरपीएफ का सम्मान करती हूँ जो असली जवान हैं, लेकिन मैं भाजपा सीआरपीएफ का सम्मान नहीं करती हूँ, जो उपद्रव कर रहे हैं।”

ममता बनर्जी ने कूच बिहार जिले में केंद्रीय बल के कर्मियों पर आरोप लगाया कि वह मौजूदा विधानसभा चुनावों के दौरान महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और लोगों के साथ मारपीट कर रहे हैं।

इसके अलावा ममता ने लोगों को भड़काते हुए कहा “मेरा आपसे अनुरोध है कि उन सीआरपीएफ कर्मियों पर नजर रखें जो राज्य में अभी ड्यूटी पर हैं। उन्हें महिलाओं को परेशान करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। ऐसे मामले भी हैं जिनमें केंद्रीय बल के कर्मचारियों द्वारा लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की गई है।”

गौरतलब है कि कल राज्य में तीसरे चरण के मतदान के दौरान विभिन्न प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक पार्टियों के बीच झड़पों की बात सामने आई। कुछ जगह टीएमसी कार्यकर्ताओं ने जमकर हड़कंप मचाया और कुछ जगह उन्हें हिंसा का शिकार होना पड़ा।

भाजपा नेता शहनवाज हुसैन पर भी कल हावड़ा में रैली के दौरान पत्थरबाजी हुई। उन्होंने कहा, “टीएमसी गुंडे मुझे रैली नहीं करने देना चाहते थे इसलिए मुझपर पत्थर फेंके। कोई पुलिस प्रोटेक्शन नहीं थी। मुझे Y+ सुरक्षा मिली है फिर भी पुलिस ने कुछ नहीं किया।”

बता दें कि बंगाल में भाजपा प्रत्याशी पापिया अधिकारी का कल टीएमसी गुंडों ने गला दबाने की कोशिश की थी। साथ ही उनके सर पर भी मारा गया था। भाजपा ने आज इस संबंध में बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी के सामने शिकायत की है। इस शिकायत में ममता बनर्जी के बयान का भी जिक्र है जिसमें वह सुरक्षाबल का घेराव करने की बात कह रही हैं।



from ऑपइंडिया https://ift.tt/3fK0xES

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages