‘लंदन में एक बुरा दिन दूसरे जगह के अच्छे दिन से बेहतर’ – इंडिया को याद कर रही हैं या गाली दे रहीं सोनम कपूर? - News Times Indians

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, April 11, 2021

‘लंदन में एक बुरा दिन दूसरे जगह के अच्छे दिन से बेहतर’ – इंडिया को याद कर रही हैं या गाली दे रहीं सोनम कपूर?

सोनम कपूर भारत लंदन

--- ‘लंदन में एक बुरा दिन दूसरे जगह के अच्छे दिन से बेहतर’ – इंडिया को याद कर रही हैं या गाली दे रहीं सोनम कपूर? लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) इस समय लंदन में हैं और उन्होंने अपने लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि वह भारत को काफी मिस कर रही हैं। दरअसल, सोनम कपूर ने अपने पति आनंद आहूजा के साथ एक तस्वीर शेयर कर लंबा पोस्ट लिखा है।

सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें आप देख सकते हैं कि वह अपने पति आनंद आहूजा के साथ कहीं जाते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान सोनम कपूर मुस्कुरा रही हैं और आनंद आहूजा पीछे मुड़ कर जीभ निकाल कर हँस रहे हैं।

इस तस्वीर के साथ ऐक्ट्रेस ने लिखा, “मैं भारत को इतना मिस कर रही हूँ और अपने परिवार और दोस्तों से मिलने अपने घर वापस आना चाहती हूँ, लेकिन मैंने महसूस किया कि ऐसा करके मैं लंदन में अपने नए घर को निराश करूँगी, जिसने मुझे मेरे खूबसूरत पति के साथ बहुत कुछ दिया है।” इसके साथ ही सोनम ने लिखा, “लंदन में एक बुरा दिन अभी भी किसी और जगह के अच्छे दिन से बेहतर है।”

उन्होंने 19वीं सदी के अमेरिकी निबंधकार वाल्डो इमर्सन के एक कोट का हवाला देते हुए कहा, “लंदन में सबसे अच्छी बात यह है कि यहाँ भिन्न-भिन्न मतों और धर्मों के लोगों के रहने के बाद भी रोमांटिक व्यक्तियों के लिए जगह है और यहाँ कवि, रहस्यवादी और नायक अपने समकक्षों से मुकाबला करने की उम्मीद कर सकते हैं।”

सोनम कपूर के इस पोस्ट पर उनकी माँ सुनीता कपूर ने कमेंट कर लिखा- ‘मिस यू सो मच।’ जिसके जवाब में सोनम ने लिखा- “मैं भी आपको मिस कर रही हूँ माँ।” वहीं उनके पिता अनिल कपूर ने भी कमेंट किया- “मिस यू सो मच।” जिसके जवाब में सोनम ने लिखा- “मिस यू डैडी।”

विवादों में आया था सोनम का फोटोशूट

बता दें कि सोनम कपूर ने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया था, जिसकी वजह से वह चर्चा में रही थीं। उनके आउटफिट को लेकर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने नाराजगी जताई थी, तो कई ने उनका मजाक उड़ाया था। सोनम के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्हें 2019 में आई फिल्म द जोया फैक्टर में देख गया था।

इसके अलावा वह कुछ समय पहले नेटफ्लिक्स की फिल्म AK vs AK में भी दिखी थीं। अब सोनम, डायरेक्टर शोम मखीजा की फिल्म ब्लाइंड में काम कर रही हैं, जिसे सुजॉय घोष प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह कोरियन फिल्म का रीमेक है। सोनम के साथ इसमें पूरब कोहली, विनय पाठक और लिलेट दुबे भी नजर आएँगे। 



from ऑपइंडिया https://ift.tt/3s8HVRs

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages