राजस्थान: छबड़ा में सांप्रदायिक हिंसा, दुकानों को फूँका; पुलिस-दमकल सब पर पत्थरबाजी - News Times Indians

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, April 11, 2021

राजस्थान: छबड़ा में सांप्रदायिक हिंसा, दुकानों को फूँका; पुलिस-दमकल सब पर पत्थरबाजी

राजस्थान छबड़ा सांप्रदायिक हिंसा

--- राजस्थान: छबड़ा में सांप्रदायिक हिंसा, दुकानों को फूँका; पुलिस-दमकल सब पर पत्थरबाजी लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---

राजस्थान के बारां जिले के छाबड़ा में सांप्रदायिक हिसा के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया गया है। फसाद की शुरुआत छबड़ा उपखंड मुख्यालय के धरनावदा चैराहे पर शनिवार शाम 10 अप्रैल 2021 की शाम चाकूबाजी की घटना से हुई।

रविवार (11 अप्रैल) को हालात तब और बिगड़ गए जब उपद्रवियों ने पत्थरबाजी करते हुए आगजनी और लूटपाट की। कई दुकानों को फूँका गया। पुलिस और दमकल की गाड़ियों को भी निशाना बनाया गया।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। आगजनी की घटना के बाद क्षेत्र की बिजली काट दी गई है। धारा 144 लागू कर दी गई है।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार शाम धरनावदा चौराहे पर कमल सिंह ठेले से फल खरीद रहे थे। इसी दौरान उनकी फरीद, आबिद और समीर से कहासुनी हो गई। युवकों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। उन्हें बचाने दौड़े दुकानदार राकेश नागर पर भी हमला किया गया। घायलों को अस्पताल भेजकर पुलिस ने आरोपित तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

पत्रिका डॉटकॉम की रिपोर्ट के अनुसार विवाद की शुरुआत गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुई।चाकूबाजी के बाद 35 साल के कमल सिंह और उन्हें बचाने आने राकेश धाकड़ को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

रिपोर्टों के अनुसार रविवार की सुबह चौराहे पर फिर से दोनों तरफ के लोगों का जुटान हुआ। लोग आपस में बातचीत कर ही रहे थे कि पत्थरबाजी शुरू हो गई। बाजार में भगदड़ मच गई। उपद्रवियों ने कई दुकानों को आग के हवाले कर समान लूट लिए। आग पर काबू करने पहुँची दमकल की गाड़ी को भी निशाना बनाया गया। फिलहाल हालात नियंत्रण में बताए जा रहे हैं। आसपास के थानों से भी पुलिस को मौके पर भेजा गया है। कोटा के आईजी भी घटनास्थल के लिए निकल गए हैं।



from ऑपइंडिया https://ift.tt/3dREGIV

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages