नाक से खिसका मास्क, MP के दो पुलिसकर्मियों ने बीच सड़क पर गिरा कर पीटा: Video वायरल, किए गए सस्पेंड - News Times Indians

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, April 7, 2021

नाक से खिसका मास्क, MP के दो पुलिसकर्मियों ने बीच सड़क पर गिरा कर पीटा: Video वायरल, किए गए सस्पेंड

पुलिस, वीडियो वायरल

--- नाक से खिसका मास्क, MP के दो पुलिसकर्मियों ने बीच सड़क पर गिरा कर पीटा: Video वायरल, किए गए सस्पेंड लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---

कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। ऐसे में मध्यप्रदेश से एक वीडियो सामने आई है, जिसमें 2 पुलिस वाले एक आदमी को बिना मास्क के देख कर बुरी तरह सड़क पर मार रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीड़ित की पहचान 35 साल के कृष्ण कुंजिर के तौर पर हुई। कृष्ण एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर हैं। कथिततौर पर अपने बीमार पिता को मिलने के लिए जाते टाइम उनका मास्क उनकी नाक से नीचे खिसक गया, तभी पुलिस वालों ने उन्हें पकड़ लिया और थाने चलने को कहा।

लेकिन, कुंजिर ने पुलिसवालों के साथ पुलिस थाने जाने से मना कर दिया और कहा कि वह बाद में आ जाएँगे। इतने पर दोनों पुलिसकर्मी उन्हें वहीं रोड पर बुरी तरह मारने लगे। इस दौरान एक राहगीर ने घटना की पूरी वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर ली।

वीडियो में देख सकते हैं कि पुलिसकर्मी उन्हें इतनी बुरी तरह मारते हैं कि वो जमीन पर लाचारों की तरह गिर जाते हैं, पुलिस वाले तब भी अपनी पिटाई जारी रखते हैं। इस बीच कृष्ण का बेटा अन्य लोगों से अपने पिता को बचाने के लिए मदद की लिए गुहार लगाता है, मगर कोई भी शख्स बीच बचाव करने नहीं जाता।

रिपोर्ट्स के अनुसार, वीडियो में नजर आने वाले पुलिसकर्मियों की पहचान कमल प्रजापत और धर्मेंद्र जाट के तौर पर हुई है। वीडियो के वायरल होने के बाद उन्हें सस्पेंड करके पुलिस लाइन में भेजा गया है।

इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर हर जगह वायरल है। पीड़िता ने बताया, “मैं अपने पिता के लिए खाना लेकर अस्पताल जा रहा था जब पुलिस ने मेरा मास्क नाक से नीचे देख मुझे थाने आने को कहा। मैंने कहा कि मैं बाद में आ जाऊँगा लेकिन उन्होंने मुझे मारना शुरू कर दिया।”

गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण राज्य स्वास्थ्य विभाग ने सख्ती बरतने के निर्देश दिए हुए हैं। वैक्सीन प्रशासन के नेशनल एक्सपर्ट कमेटी के अध्यक्ष वीके पॉल ने कहा था, “कानून का इस्तेमाल करो, फाइन लगाओ… लोगों को मास्क लगाने की जरूरत है।”

बता दें कि पिछले 24 घंटे में मध्य प्रदेश में 3,722 केस दर्ज किए गए हैं। केवल मार्च से लेकर अब तक 1,61,000 लोगों पर यहाँ मास्क न पहनने वालों के ख़िलाफ़ फाइन हो चुका है, जिसके चलते 1.85 करोड रुपए इकट्ठा हुए हैं।



from ऑपइंडिया https://ift.tt/31W5kuN

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages