‘मुनव्वर राना को खोज लेना चाहिए मकान, 2022 में योगी की वापसी तय’: शायर की ‘गीदड़भभकी’ पर BJP का जवाब - News Times Indians

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 18, 2021

‘मुनव्वर राना को खोज लेना चाहिए मकान, 2022 में योगी की वापसी तय’: शायर की ‘गीदड़भभकी’ पर BJP का जवाब

मुनव्वर राना उत्तर प्रदेश

--- ‘मुनव्वर राना को खोज लेना चाहिए मकान, 2022 में योगी की वापसी तय’: शायर की ‘गीदड़भभकी’ पर BJP का जवाब लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---

भाजपा ने मशहूर शायर मुनव्वर राना के यूपी में योगी की वापसी पर प्रदेश छोड़ने वाले बयान पर करारा जवाब दिया है। भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने रविवार (18 जुलाई) को कहा, ”मुनव्वर राना को इस देश ने, प्रदेश ने बड़ा मान-सम्मान दिया। सिर-माथे पर बिठाया, लेकिन अब वो लगातार सियासी टिप्पणियाँ करने का काम कर रहे हैं और सियासत में भी मजहबी रंग बोलने का काम कर रहे हैं।”

त्रिपाठी ने कहा, ”उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के दोबारा चुने जाने पर मुनव्वर राना जिस तरह से प्रदेश छोड़ने की बात कर रहे हैं। तो अब उन्हें दूसरे राज्य में मकान खोज लेना चाहिए, क्योंकि 2022 में योगी की वापसी होने जा रही है।” उन्होंने कहा कि ऐसे में अगर मुनव्वर राना को कहीं दूसरा शहर पसंद आता है, तो निश्चित तौर पर वह देश में कहीं पर भी रहने के लिए आजाद हैं। भारत के संविधान ने यह आजादी दी है, लेकिन यह तय है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ फिर वापस आ रहे हैं।

वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायत राज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मुनव्वर राना का यह बयान राजनीतिक बयान है और वह राजनीति से प्रेरित होकर यह बयान दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश पूरी तरह से सुरक्षित है और अपराधियों खिलाफ यहाँ पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

दरअसल, मुनव्वर राना ने शनिवार (17 जुलाई 2021) को कहा, ”अगर औवेसी की मदद से यूपी में योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बने तो मैं प्रदेश छोड़कर चला जाऊँगा। ये भी मान लूँगा कि ये राज्य मुसलमानों के रहने लायक नहीं है।”

गौरतलब है कि शायर ने इससे पहले मीडिया में कहा था कि बीजेपी और ओवैसी दोनों ऐसे पहलवान हैं जो सिर्फ जनता को और अन्य सियासी दलों को दिखाने के लिए लड़ रहे हैं, लेकिन मामला कुछ और ही है। उन्होंने कहा कि ये दोनों इसलिए लड़ रहे हैं ताकि वोटों का ध्रुवीकरण हो और मुस्लिम वोट ओवैसी खींच लें, ताकि अन्य सियासी दलों को इसका फायदा ना मिले और बीजेपी आसानी से चुनाव जीत ले जाए। अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले मुनव्वर राना का ताजा बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे यूजर्स खासा नाराज हैं।



from ऑपइंडिया https://ift.tt/2Uervfz

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages