3 बेटियॉं जो बनीं ‘लाडली योजना’ की प्रेरणा, उनका कन्यादान करेंगे CM शिवराज सिंह चौहान: 1998 में लिया था गोद - News Times Indians

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, July 15, 2021

3 बेटियॉं जो बनीं ‘लाडली योजना’ की प्रेरणा, उनका कन्यादान करेंगे CM शिवराज सिंह चौहान: 1998 में लिया था गोद

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की गोद ली हुई तीन बेटियों की आज होगी शादी

--- 3 बेटियॉं जो बनीं ‘लाडली योजना’ की प्रेरणा, उनका कन्यादान करेंगे CM शिवराज सिंह चौहान: 1998 में लिया था गोद लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की गोद ली हुई तीन बेटियाँ प्रीति, राधा और सुमन की शादी आज (गुरुवार 15 जुलाई 2021) शाम को होगी। ये शादी विदिशा के सेवाश्रम में होगी। तीनों लड़कियाँ यहीं पर पली बढ़ी हैं। सीएम शिवराज अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ तीनों बेटियों का कन्यादान करेंगे।

बुधवार को सीएम की बेटियों की हल्दी की रस्म थी, जिसको लेकर साधना सिंह पहले ही विदिशा पहुँच गई थीं। उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी कभी भी पूरी नहीं होती है, क्योंकि ये बेटियाँ हैं और माँ इन्हें कभी भी अकेला नहीं छोड़ सकती है। वहीं, शादी का जायजा लेने के लिए शिवराज सिंह भी बुधवार को विदिशा पहुँचे।

1998 में तीनों को ढाई साल की उम्र में आश्रम में रखवाया था

रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों बेटियों की शादी को लेकर बात करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि 1998 में जब वो इन लड़कियों को लेकर आए थे तो ये सभी ढाई-तीन साल की थीं। इनके अभिभावकों का पता नहीं था, इसलिए इनके लालन-पालन की जिम्मेदारी सेवाश्रम को दी गई थी। उन्होंने बताया कि साधना सिंह (सीएम की पत्नी) ने इन्हें बड़े ही लाड़-प्यार से पाला और दोनों मिलकर अपनी बेटियों का कन्यादान करेंगे।

सीएम ने कहा कि उन्होंने इन लड़कियों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए लगातार कोशिश किया। उन्होंने बताया कि उनकी बेटियों के भावी जीवनसाथी को लेकर संतोष है, साथ ही उनकी विदाई का दुख भी है। उन्होंने ये भी बताया कि ये शादी पूरे वैदिक रीति-रिवाजों के साथ होगी।

इससे पहले भी करा चुके हैं बेटियों की शादी

रिपोर्ट के अनुसार, सीएम शिवराज इससे पहले भी कई बेटियों का कन्यादान कर चुके हैं। उनकी एक गोद ली हुई बेटी भारती की शादी हो चुकी थी, लेकिन साल 2019 में हार्ट अटैक के कारण भारती की मौत हो गई। सीएम ने बताया है कि जब वो सांसद थे तब से वे बेटियों का विवाह करा रहे हैं। उनका कहना है कि वे अकेले एक सीमा तक कर सकते हैं, इसलिए मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने ‘मुख्यमंत्री लाडली योजना’ की शुरुआत की।



from ऑपइंडिया https://ift.tt/3hGp9Pr

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages