हिस्ट्रीशीटर की बीवी, नाम- जेबा खातून: गुर्गों संग घर में घुस बरसाई गोलियाँ, 7 महीने की गर्भवती की मौत - News Times Indians

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, July 19, 2021

हिस्ट्रीशीटर की बीवी, नाम- जेबा खातून: गुर्गों संग घर में घुस बरसाई गोलियाँ, 7 महीने की गर्भवती की मौत

भागलपुर, फायरिंग, गर्भवती मौत

--- हिस्ट्रीशीटर की बीवी, नाम- जेबा खातून: गुर्गों संग घर में घुस बरसाई गोलियाँ, 7 महीने की गर्भवती की मौत लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---

बिहार के भागलपुर जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र का मुगलपुरा इलाका सोमवार (19 जुलाई 2021) को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूँज उठा। यहाँ जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद इम्तियाज की बीवी जेबा खातून ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर आरिफ मोहम्मद नाम के व्यक्ति के घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। इस दौरान एक गोली आरिफ की बड़ी बेटी काजल को लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। वह सात महीने की गर्भवती थी।

रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दिन पहले भी इम्तियाज के गुर्गों बादशाह और रहमत ने आरिफ के बेटे को रास्ते में रोककर धमकी दी थी कि वो अपने अब्बू से पुलिस के लिए जासूसी करने का काम को बंद करने के लिए कहे। अन्यथा उसके पूरे परिवार को खत्म कर दिया जाएगा। आरिफ का कहना है कि उसने इम्तियाज के गुर्गों को यह समझाने की बहुत कोशिश की कि वो पुलिस की मुखबिर नहीं है, बल्कि प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी भी हुई थी।

आरिफ के मुताबिक इम्तियाज की पत्नी जेबा खातून शराब, स्मैक और नशीले पदार्थों का काम करती है। सोमवार (19 जुलाई 2021) को आरिफ जब इम्तियाज के गुर्गों से बहस के बाद अपनी बीवी के संग घर लौट आया तो उसके कुछ देर बात ही जेबा खातून गुर्गों के साथ उसके घर आ गई। उसके साथ इम्तियाज का भाई इंतसार समेत कई लोग थे। आरिफ के घर पहुँचते ही इनलोगों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान करीब 12 राउंड फायर किए गए। गोली लगने से आरिफ की बड़ी बेटी काजल घायल हो गई, जिसे अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

भागलपुर जिले के एएसपी पूरण झा के हवाले से रिपोर्टों में बताया गया है कि पुरानी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया। उन्होंने आरिफ के मुखबिर होने से इनकार करते हुए बताया कि दोनों तरफ के लोग अपराधी ही हैं। इम्तियाज और आरिफ के दामाद जेल में हैं। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।



from ऑपइंडिया https://ift.tt/3irmA2S

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages