‘…मोदी बेशर्म प्रधानमंत्री है’: कंपनी पॉलिसी उल्लंघन पर AajTak ने निकाला, PM को जिम्मेदार बता खुद को दिखा रहा ‘शहीद’ - News Times Indians

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, July 19, 2021

‘…मोदी बेशर्म प्रधानमंत्री है’: कंपनी पॉलिसी उल्लंघन पर AajTak ने निकाला, PM को जिम्मेदार बता खुद को दिखा रहा ‘शहीद’

आजतक कर्मचारी श्याम मीरा सिंह बर्खास्त

--- ‘…मोदी बेशर्म प्रधानमंत्री है’: कंपनी पॉलिसी उल्लंघन पर AajTak ने निकाला, PM को जिम्मेदार बता खुद को दिखा रहा ‘शहीद’ लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---

इंडिया टुडे के एक कर्मचारी श्याम मीरा सिंह ने सोमवार (जुलाई 19, 2021) को ट्विटर पर अपनी बर्खास्तगी के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार कहा है, जबकि असलियत में श्याम को कंपनी की सोशल मीडिया पॉलिसी का उल्लंघन करने के लिए टर्मिनेट किया गया है।

कॉन्ट्रैक्ट के उल्लंघन पर बर्खास्त हुआ श्याम मीरा सिंह

श्याम ने टर्मिनेशन के बाद अपने ट्विटर पर दो स्क्रीनशॉट शेयर किए। इस ट्वीट में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मान न देने की बात की हुई है। साथ ही इन ट्विट्स में उन्होंने पीएम मोदी को बेशर्म भी कहा है। वह लिखते हैं, “बार बार दोहराना चाहता हूँ-हाँ! मोदी बेशर्म प्रधानमंत्री है।”

श्याम मीरा सिंह का टर्मिनेशन लेटर (साभार: @shyammeerasingh)

अपने ट्वीट में श्याम ने कंपनी द्वारा भेजे गए उस पत्र को भी साझा किया है जिसमें उन्हें उनकी बर्खास्तगी के बारे में बताया गया। लेटर में मीडिया हाउस ने कहा कि दो आधिकारिक चेतावनियों समेत कई बार वार्निंग दिए जाने के बाद भी श्याम सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट करते रहे, जो कि कंपनी की पॉलिसी के विरुद्ध है।

मालूम हो कि इंडिया टुडे समूह की सोशल मीडिया नीति मीडिया हाउस से जुड़े कर्मचारियों को उनकी व्यक्तिगत राय सोशल मीडिया पर डालने से मना करती है। साथ ही उन्हें उनके सोशल मीडिया का उपयोग केवल उन समाचारों के लिए इस्तेमाल करने की सलाह देती है जो मीडिया हाउस द्वारा प्रकाशित या प्रसारित किए गए हैं।

इंडिया टुडे की सोशल मीडिया पॉलिसी

साल 2020 के अक्टूबर माह में इंडिया टुडे ने इस संबंध में निर्देश जारी किए थे। एडवाइजरी में कहा गया था कि इंडिया टुडे ग्रुप के साथ कोई अनुबंध रखने वाला व्यक्ति अपने व्यक्तिगत हैंडल का उपयोग केवल उस समूह से संबंधित सामग्री या प्रचार को पोस्ट करने के लिए कर सकता है, जिसका उपयोग प्रिंट, डिजिटल या ऑन एयर में किया गया है। इसमें आगे कहा गया कि ऐसे व्यक्ति (इंडिया टुडे के साथ कॉन्ट्रैक्ट वाले) किसी पोस्ट का रिप्लाई या उनको रीट्वीट भी नहीं कर सकते, भले ही उन्हें उसमें टैग किया गया हो। वे केवल समूह की सामग्री पर ही जवाब दे सकते हैं।

बता दें कि जब से ये दिशा-निर्देश लागू हुए हैं, तब से मीडिया हाउस के कई शीर्ष कर्मचारी जैसे राजदीप सरदेसाई, गौरव सावंत, राहुल कंवल, पाणिनी आनंद आदि भी अपने व्यक्तिगत विचारों को सोशल मीडिया पर शेयर करने से बच रहे हैं। ऐसे में जाहिर सी बात है कि श्याम मीरा सिंह कोई अपवाद नहीं हो सकते थे।

सोशल मीडिया यूजर्स ने श्याम के ट्वीट का उड़ाया मजाक

उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर श्याम का ट्वीट वायरल होने के बाद इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएँ आ रही हैं। लोगों ने उन पर तंज कसा है कि राजदीप सरदेसाई जैसे पत्रकारों को मोदी से घृणा करने पर बर्खास्त नहीं किया गया, लेकिन उनको ऐसे ट्विट्स के लिए कर दिया गया। यूजर कहते हैं कि जरूर वह अपनी नौकरी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे होंगे तभी उन्हें निकाला गया, अगर पीएम मोदी कारण होते तो कई कर्मचारियों पर कार्रवाई होती।

कई यूजर्स ने उन्हें बेवकूफ करार देते हुए सलाह दी कि वह अपने सीनियर्स से कुछ सीखें ताकि अपनी नफरत को ‘पत्रकारिता का सच’ कहकर छिपा सकें और सरकारी नीतियों को बड़े प्लैटफॉर्म पर बदनाम कर सकें।

कुछ ने उन्हें कहा कि वह कंपनी पॉलिसी के मुताबिक काम करना सीखें और समझें कि कॉर्पोरेट जगत में कैसे काम किया जाता है।



from ऑपइंडिया https://ift.tt/3isphB0

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages