‘AAP ने मेरे विजन को हमेशा पहचाना, उन्हें पता है मैं पंजाब के लिए लड़ रहा’: सिद्धू के सियासी तीर ने बढ़ाई पंजाब में हलचल - News Times Indians

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 13, 2021

‘AAP ने मेरे विजन को हमेशा पहचाना, उन्हें पता है मैं पंजाब के लिए लड़ रहा’: सिद्धू के सियासी तीर ने बढ़ाई पंजाब में हलचल

नवजोत सिंह सिद्धू आप

--- ‘AAP ने मेरे विजन को हमेशा पहचाना, उन्हें पता है मैं पंजाब के लिए लड़ रहा’: सिद्धू के सियासी तीर ने बढ़ाई पंजाब में हलचल लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच जारी विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी बीच सिद्धू के एक और बयान ने पंजाब का सियासी पारा बढ़ा दिया है। मंगलवार (13 जुलाई 2021) को अपने ताजा ट्वीट में सिद्धू ने एक वीडियो क्लिप शेयर किया है। इसमें आम आदमी पार्टी के नेता उनकी सराहना करते हुए नजर आ रहे हैं।

सिद्धू ने ट्वीट किया, ”हमारे विपक्ष आम आदमी पार्टी (AAP) ने हमेशा पंजाब के लिए मेरे काम और विजन को पहचाना है। चाहे 2017 से पहले हो- बेअदबी, ड्रग्स, किसान मुद्दों, भ्रष्टाचार और बिजली संकट जैसे मुद्दे जो मैंने पंजाब के लोगों के लिए उठाए या फिर आज जिस पंजाब मॉडल के लिए मैं बात कर रहा हूँ। यह साफ है कि वे जानते हैं कि कौन वास्तव में पंजाब के लिए लड़ रहा है।”

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री सिद्धू ने सोशल मीडिया पर ‘आप’ के सांसद और पंजाब प्रमुख भगवंत मान को जवाब देते हुए आम आदमी पार्टी की तारीफ की थी। बताया जा रहा है कि सिद्धू ने यह पोस्ट भगवंत मान के उस सवाल पर लिखा था, जिसमें उन्होंने पूछा था कि सिद्धू थर्मल प्लांट द्वारा कॉन्ग्रेस को चंदा दिए जाने के मुद्दे पर चुप क्यों हैं।

हालाँकि, कुछ देर बाद सिद्धू ने एक और ट्वीट किया। सिद्धू ने लिखा, “विपक्ष की मुझसे सवाल करने की हिम्मत है, लेकिन वह मेरे जनता के प्रति भाव पर कुछ नहीं कह सकते।”

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही सिद्धू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था। सिद्धू ने ट्वीट किया था, ”प्रदेश को दिल्ली मॉडल की नहीं, बल्कि पंजाब मॉडल की जरूरत है। नीति पर काम न करने वाली राजनीति महज नकारात्मक प्रचार है और लोकपक्षीय एजेंडे से वंचित नेता राजनीति सिर्फ बिजनेस के लिए करते हैं। इसलिए विकास बगैर राजनीति उनके लिए कोई मायने नहीं रखती है।” 

बता दें कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच पिछले कई दिनों से आपसी खींचतान चल रही है। पंजाब में बिजली की स्थिति पर शुक्रवार (2 जुलाई 2021) को कॉन्ग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने शिरोमणि अकाली दल-भारतीय जनता पार्टी की पूर्ववर्ती सरकार के दौरान किए गए बिजली खरीद समझौते (PPA) को रद्द करने के लिए नया कानून लाने का आग्रह किया था।

परोक्ष रूप से मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए सिद्धू ने कहा था कि अगर राज्य ‘सही दिशा में’ काम करता है, तो पंजाब में बिजली कटौती या कार्यालय के समय को विनियमित करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी। लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि सिद्धू पर प्रदेश की बिजली कंपनी का आठ लाख रुपए से अधिक का बकाया है। पंजाब राज्य विद्युत् निगम लिमिटेड (PSPCL) की वेबसाइट के अनुसार, अमृतसर स्थित सिद्धू के घर का बिजली बिल 9 महीने से नहीं भरा गया है और कुल बिल 8,67,540 हो गया है जो अब तक जमा नहीं किया गया है।



from ऑपइंडिया https://ift.tt/3xBWO2f

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages