‘इस समय मेरा दिल शिल्पा शेट्टी और उनके बच्चों के लिए परेशान है’: राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर पूनम पांडे - News Times Indians

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 20, 2021

‘इस समय मेरा दिल शिल्पा शेट्टी और उनके बच्चों के लिए परेशान है’: राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर पूनम पांडे

पूनम पांडे, शिल्पा शेट्टी

--- ‘इस समय मेरा दिल शिल्पा शेट्टी और उनके बच्चों के लिए परेशान है’: राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर पूनम पांडे लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और कारोबारी राज कुंद्रा को पोर्न फिल्‍म मामले में 23 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। सोमवार (19 जुलाई 2021) रात को हुई कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। अब एक्ट्रेस पूनम पांडे ने एक वीडियो बयान जारी कर पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है।

पूर्व में राज कुंद्रा पर धोखाधड़ी और पैसे का भुगतान नहीं करने का आरोप लगा चुकी एक्ट्रेस पूनम पांडे ने कहा है कि फिलहाल उन्हें शिल्पा शेट्टी और उनके बच्चों की चिंता सता रही है। लिहाजा इस मौके पर वह अपने मामले को तूल नहीं देना चाहती।

उन्होंने कहा है, “इस समय मेरा दिल शिल्पा शेट्टी और उनके बच्चों के लिए परेशान है। मैं सोच भी नहीं सकती कि वह किस दौर से गुजर रही होगीं। मैं अभी के घटनाक्रम के बीच अपने मामले उजागर कर कोई अवसर नहीं तलाशना चाहती। मैं इस बारे में फ‍िलहाल कुछ नहीं कहना चाहूँगी। केवल एक चीज जोड़ना चाहती हूँ कि मैंने 2019 में राज कुंद्रा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और बाद में उनके खिलाफ धोखाधड़ी और चोरी के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में भी मामला दर्ज करवाया। यह मामला अभी विचाराधीन है, इसलिए मैं कुछ नहीं कहना चाहती।”

गौरतलब है कि पूनम पांडे ने राज कुंद्रा के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में केस फ़ाइल किया था। उनका आरोप था कि करार ख़त्म होने के बावजूद राज कुंद्रा और उनके सहयोगी उनके कंटेंट्स का बिना अनुमति इस्तेमाल कर रहे थे। कुंद्रा और उनके सहयोगियों की कंपनी ‘Armsprime Media’ ने पांडे के एप के कंटेंट्स का प्रबंधन का जिम्मा लिया था। आरोप था कि करार ख़त्म होने के 8 महीने बाद भी इन कंटेंट्स का इस्तेमाल कमाई के लिए किया जाता रहा। हालाँकि, तब राज और सौरभ कुशवाहा ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था।

बता दें कि इस मामले में मॉडल शर्लिन चोपड़ा का नाम भी सामने आया है, जो अश्लील कंटेंट्स बना कर अपने एप पर डालने के लिए जानी जाती हैं। इस मामले में एकता कपूर तक अपना बयान दर्ज करा चुकी हैं। उनके पोर्टल ‘AltBalaji’ पर अश्लीलता परोसने के आरोप लगते रहे हैं।



from ऑपइंडिया https://ift.tt/2VSGxb4

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages