‘गंदी नाली है बुलीवुड, अगली फिल्म में करूँगी पर्दाफाश’: राज कुंद्रा की गिरफ़्तारी पर बोलीं कंगना – हर चमकने वाली चीज सोना नहीं - News Times Indians

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 21, 2021

‘गंदी नाली है बुलीवुड, अगली फिल्म में करूँगी पर्दाफाश’: राज कुंद्रा की गिरफ़्तारी पर बोलीं कंगना – हर चमकने वाली चीज सोना नहीं

अभिनेत्री कंगना रनौत, राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर दी प्रतिक्रिया

--- ‘गंदी नाली है बुलीवुड, अगली फिल्म में करूँगी पर्दाफाश’: राज कुंद्रा की गिरफ़्तारी पर बोलीं कंगना – हर चमकने वाली चीज सोना नहीं लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति व कारोबारी राज कुंद्रा की पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तारी पर टिप्पणी की है। उन्होंने इसके लिए इंस्टाग्राम पोस्ट किया, जिसमें कंगना ने राज कुंद्रा द्वारा चलाए जा रहे पोर्न फिल्म के रैकेट को ‘पोर्नोग्राफी स्कैंडल’ करार दिया। बॉलीवुड की ‘क्वीन’ ने कहा कि इसीलिए वो फिल्म उद्योग को ‘गटर’ कहती हैं।

कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर कहा कि चमकने वाली सभी चीजें सोना ही नहीं होतीं। उन्होंने कहा कि वो अपनी आने वाली फिल्म में ‘बुलीवुड’ के अपराधों को उजागर करेंगी। ‘बुलीवुड’ शब्द का इस्तेमाल अभिनेत्री ने बॉलीवुड के संदर्भ में किया है। जावेद अख्तर और महेश भट्ट जैसे फिल्म उद्योग की हस्तियों पर उन्होंने धमकी देने के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा कि हमें फिल्म उद्योग में एक मजबूत वैल्यु सिस्टम बनाने की आवश्यकता है।

अभिनेत्री कंगना रनौत की इंस्ट्राग्राम पोस्ट

दरअसल, कंगना रनौत की आगामी फिल्म ‘टिकू वेड्स शेरू’ का प्रोडक्शन ‘मणिकर्णिका’ के बैनर तले किया जा रहा है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन साई कबीर ने कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कंगना का यह पहला डिजिटल मीडिया प्रोडक्शन होगा।

पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा गिरफ्तार

गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पोर्न फिल्में बनाने और उसे इंटरनेट पर अपलोड करने के मामले में रविवार को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। मुंबई पुलिस के मुताबिक राज कुंद्रा फरवरी 2021 के स्कैंडल के मामले के मुख्य साजिशकर्ता थे। इतना ही नहीं, राज कुंद्रा ने पोर्न फिल्मों के धंधे से बड़ी कमाई की है।

फिलहाल, कुंद्रा एक एप कंपनी में सीनियर पद पर रहे रेयान थार्प के साथ 23 जुलाई, 2021 तक पुलिस हिरासत में हैं। राज कुंद्रा के गिरफ्तार होने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्रियों पूनम पांडे और शर्लिन चोपड़ा ने खुलासा किया था कि उनकी वजह से ही वो एडल्ट इंडस्ट्री में आई हैं।



from ऑपइंडिया https://ift.tt/2TqTEQ7

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages