--- ‘सब्जी’ वाले हबीब खान को भारतीय सेना का जवान परमजीत कौर देता था गोपनीय दस्तावेज, पाकिस्तान को भेजता था सब कुछ लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---
भारतीय सेना की खुफिया जानकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को देने वाले हबीब खान ने दिल्ली पुलिस की पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासे किए हैं। उसने क्राइम ब्रांच को पूछताछ के दौरान बताया है कि आगरा में तैनात सेना के जवान परमजीत कौर ने उसे सेना के खुफिया दस्तावेज दिए थे। इन पेपर्स को उसे कमल नाम के शख्स को सौंपना था। हालाँकि उससे पहले ही वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
गिरफ्तार पाकिस्तानी जासूस हबीबुर और सिपाही परमजीत। https://t.co/8G3dKg8Eho pic.twitter.com/vXemcLZqBO
— Jitender Sharma (@capt_ivane) July 15, 2021
रिपोर्ट के मुताबिक हबीब खान को राजस्थान के पोखरण से दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपित के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। उसके पास से सेना से जुड़ी कई संवेदनशील कागजातों को जब्त किया गया था।
आरोपित हबीब सेना को सब्जी की सप्लाई करता था और इसी की आड़ में वो गोपनीय दस्तावेजों को हासिल कर उन्हें पाकिस्तान भेज देता था। आरोपित के पास से आर्मी एरिया का एक मैप भी बरामद किया गया था। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले हबीब से दिल्ली पुलिस और आईबी समेत कई एजेंसियाँ लगातार पूछताछ कर रही हैं।
आर्मी एरिया में सब्जी की सप्लाई का ठेका हबीब खान के पास था। सेना को सब्जियों की आपूर्ति करने के कारण उसकी पहुँची आर्मी किचेन तक थी। पुलिस के सूत्रों का कहना है कि हबीब की गिरफ्तारी से देश के खिलाफ जासूसी के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है। ISI के लिए काम करने वाला हबीब पाकिस्तान भी जा चुका है।
मूलत: बीकानेर के रहने वाले हबीब के तार डिजिटल मीडिया से भी जुड़े हैं। हबीब ने पूछताछ के दौरान दो-तीन लोगों के नाम कबूले हैं। फिलहाल, दिल्ली पुलिस सेना के साथ मिल कर कई जगह छापेमारी कर रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी इसी महीने की शुरुआत में पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने वाले सेना के 2 जवानों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से पुलिस को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले थे। दोनों की पहचान हरप्रीत सिंह और गुरभेज सिंह के रूप में हुई थी। आरोपितों ने सेना के 900 दस्तावेजों को आईएसएसआई को दिया था।
from ऑपइंडिया https://ift.tt/3kj5ZRp
No comments:
Post a Comment