कानपुर: ‘मोदी चाय’ वाले बुजुर्ग की ईंट से कूचकर हत्या-आँख भी फोड़ी, अखंड रामायण पाठ से लौट सोए थे दुकान पर - News Times Indians

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 21, 2021

कानपुर: ‘मोदी चाय’ वाले बुजुर्ग की ईंट से कूचकर हत्या-आँख भी फोड़ी, अखंड रामायण पाठ से लौट सोए थे दुकान पर

कानपुर, मोदी चाय, बलराम हत्या

--- कानपुर: ‘मोदी चाय’ वाले बुजुर्ग की ईंट से कूचकर हत्या-आँख भी फोड़ी, अखंड रामायण पाठ से लौट सोए थे दुकान पर लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर कानपुर में ‘मोदी चाय’ के नाम से दुकान चलाने वाले बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी गई। भाजपा के कार्यक्रमों में गाना गाने वाले बलराम सचान अपनी चाय दुकान के बाहर ही सोते थे। मंगलवार (20 जुलाई 2021) को भी अखंड रामायण पाठ से लौटने के बाद वे अपनी दुकान के बाहर सो गए। लेकिन सुबह उनका शव मिला। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

घटना कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बंगलागोपालपुर की है। बलराम सचान ने पीएम मोदी से प्रेरित होकर ‘मोदी चाय’ नाम की एक चाय की दुकान खोल रखी थी। सचान इस चाय की दुकान के माध्यम से अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे।

रिपोर्ट्स के अनुसार मंगलवार को सचान अखंड रामायण में पाठ के लिए दुकान के पास ही स्थित एक रिसॉर्ट में गए हुए थे। उसके बाद वे अपनी दुकान लौट आए और दुकान के बाहर ही चारपाई पर सो गए। सुबह लोगों को उनकी लाश मिली। रिपोर्टों के अनुसार ईंटों से कुचलकर सचान की हत्या की गई और हत्यारों ने उनकी आँख भी फोड़ दी। सचान की पत्नी ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

कानपुर के पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि सूचना मिलने के बाद घाटमपुर थाना प्रभारी ने सचान का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उन्होंने खुद घटनास्थल पर जाकर सचान के रिश्तेदारों और गाँव वालों से पूछताछ की। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



from ऑपइंडिया https://ift.tt/3wUCRm7

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages