--- दलित लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन, डॉ अंबेडकर ने माना था इसे मुस्लिम आबादी बढ़ाने का ‘टूल’: नितिन गुप्ता (रिवाल्डो) लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पिछले दिनों एक नाबालिग लड़की को 4 बच्चों के अब्बू साबिर ने अगवा किया और फिर उसके परिजनों को धमकी दी कि उनकी बेटी के धर्म परिवर्तन की पूरी तैयारी हो चुकी है, उसे अब इस्लाम कबूल करवाने के बाद ही छोड़ेंगे।
अलीगढ़ में यह हाल किसी एक परिवार का नहीं है बल्कि वहाँ पूरा एक गाँव ऐसा है, जो इस्लामी कट्टरपंथ से तंग आकर अपने मकानों पर ‘बिकाऊ’ लिखवा चुका है। वहाँ हिंदू बच्चियों को इस्लाम कबूल करवाने का अपराध सुनियोजित ढंग से चल रहा है।
पूरी वीडियो को इस लिंक पर क्लिक करके देखें।
नोट: यह एक सीरीज है, इस सीरीज का यह दूसरा वीडियो है। इसी सब्जेक्ट (हिंदू लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन) पर और भी वीडियो आप हमारे यूट्यूब चैनल पर आगे देख पाएँगे।
from ऑपइंडिया https://ift.tt/2UYFciA
No comments:
Post a Comment