T-Series के MD भूषण कुमार पर रेप केस: काम के बहाने बलात्कार का आरोप, वीडियो-फोटो लीक कर देने की धमकी - News Times Indians

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 16, 2021

T-Series के MD भूषण कुमार पर रेप केस: काम के बहाने बलात्कार का आरोप, वीडियो-फोटो लीक कर देने की धमकी

भूषण कुमार रेप

--- T-Series के MD भूषण कुमार पर रेप केस: काम के बहाने बलात्कार का आरोप, वीडियो-फोटो लीक कर देने की धमकी लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---

टी-सीरीज कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है। भूषण पर 30 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया गया है और दावा किया गया है कि उन्होंने अपनी कंपनी के प्रोजेक्ट में काम देने के बहाने पीड़िता का फायदा उठाया। 

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि काम देने के नाम पर भूषण कुमार ने 2017 से अगस्त 2020 तक करीब तीन साल तक उनके साथ इस हरकत को अंजाम दिया है। महिला ने आरोप लगाया कि उसे अलग-अलग जगहों पर भी ले जाया गया।

पीड़ित लड़की ने अपनी श‍िकायत में यह भी कहा है कि भूषण कुमार ने उन्‍हें धमकी दी कि यदि वह इसके ख‍िलाफ जाती हैं तो उसके वीडियोज और फोटोज लीक कर दिए जाएँगे। हालाँकि अभी तक इस मामले में भूषण कुमार या उनकी टीम की तरफ से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है।

मुंबई पुलिस अब भूषण कुमार से पूछताछ और बयान दर्ज करने वाली है। वे मामले की जाँच कर रहे हैं। भूषण कुमार फिलहाल मुंबई में नहीं हैं। उनके खिलाफ ये रेप केस मुंबई के डीएन नगर पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस सूत्र के अनुसार, भूषण कुमार पर आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार), 420 (धोखाधड़ी), 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभी तक केस में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पहले भी लगे हैं आरोप

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब भूषण कुमार पर इस तरह के आरोप लगे हैं। इससे पहले मीटू मूवमेंट के जरिए मॉडल मरीना कुंवर ने भी भूषण कुमार पर शीरीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था। हालाँकि, उन्‍होंने इस आरोप को बेबुनियाद बताया था।

पिता की हत्‍या के बाद सँभाली ‘टी-सीरीज’ की बागडोर

भूषण कुमार, टी-सीरीज के संस्‍थापक गुलशन कुमार के बेटे हैं। वह ऐक्‍ट्रेस और प्रड्यूसर दिव्‍या खोसला कुमार के पति हैं। भूषण कुमार ने पिता गुलशन कुमार की हत्‍या के बाद चाचा कृष्‍ण कुमार के साथ टी-सीरीज की बागडोर अपने हाथ में ली। साल 2001 में भूषण कुमार ने फिल्म ‘तुम बिन’ से बतौर प्रड्यूसर भी काम शुरू किया। इसके बाद उन्‍होंने अपने प्रोडक्‍शन हाउस से एक के बाद एक कई बड़ी हिट फिल्‍में दीं। इनमें ‘भूल-भुलैया’ से लेकर ‘आशिकी 2’, ‘बादशाहो’ से लेकर ‘तुम्हारी सुलु’, ‘भारत’ से लेकर ‘सत्यमेव जयते’ तक शामिल है। 



from ऑपइंडिया https://ift.tt/2ThM1eI

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages