आतिफ ने नाम बदल नाबालिग लड़की को फँसाया: अश्लील तस्वीरों से धर्मांतरण का दबाव, UP पुलिस ने किया गिरफ्तार - News Times Indians

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 10, 2021

आतिफ ने नाम बदल नाबालिग लड़की को फँसाया: अश्लील तस्वीरों से धर्मांतरण का दबाव, UP पुलिस ने किया गिरफ्तार

आतिफ धर्मांतरण UP पुलिस

--- आतिफ ने नाम बदल नाबालिग लड़की को फँसाया: अश्लील तस्वीरों से धर्मांतरण का दबाव, UP पुलिस ने किया गिरफ्तार लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र में शनिवार (10 जुलाई 2021) को जबरन धर्मांतरण का एक मामला सामने आया। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर नाम बदलकर एक मुस्लिम युवक ने नाबालिग लड़की को झाँसा देने के बाद उससे साथ दोस्ती की और फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। इस दौरान आरोपी ने नाबालिग की अंतरंग तस्वीरें ले लीं और उसे धमकी देने लगा। युवक ने लड़की को धमकी दी कि अगर उसने अपना धर्म नहीं बदला तो वह उसकी सभी तस्वीरें वायरल कर देगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़की की अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर उस पर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपित युवक आतिफ को ​गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जाँच में जुट गई है।

भदोही के पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने बताया, “21 वर्षीय आतिफ ने एक नाबालिग लड़की से सोशल मीडिया पर अपना नाम बदल कर दोस्ती की। इसके बाद उसे अपने प्यार के जाल में फँसाया और उससे संबंध बनाए। इस दौरान आतिफ ने उसकी कुछ अंतरंग तस्वीरें भी ले लीं, जिसके बाद वह लड़की को ब्लैकमेल करने लगा और उस पर लगातार पैसे देने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा।”

पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि इस मामले में पीड़िता के पिता ने शिकायत दर्ज कराई है। लड़की के घरवालों ने आतिफ पर आरोप लगाया है कि आतिफ ने उसकी बेटी से पैसों की माँग की और धर्म बदलने का दबाव बनाया। उन्होंने बताया कि आतिफ बीते कुछ दिनों से लगातार अंतरंग तस्वीरें वायरल करने की धमकी दे रहा था।

पुलिस ने बताया कि नाबालिग लड़की और आतिफ ने शादी नहीं की है और न ही नाबालिग ने इस्लाम मजहब को अपनाया है। पुलिस ने शुक्रवार (9 जुलाई 2021) को लड़की का बयान दर्ज किया और उसके पिता की शिकायत पर आतिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।



from ऑपइंडिया https://ift.tt/3hWVY9F

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages