शाहिद पिच्चा और मोहम्मद अनस भागते-भागते गोली चला रहा था… UP पुलिस ने टाँग में मारी गोली - News Times Indians

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 13, 2021

शाहिद पिच्चा और मोहम्मद अनस भागते-भागते गोली चला रहा था… UP पुलिस ने टाँग में मारी गोली

शाहिद पिच्चा UP पुलिस

--- शाहिद पिच्चा और मोहम्मद अनस भागते-भागते गोली चला रहा था… UP पुलिस ने टाँग में मारी गोली लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---

उत्तर प्रदेश के कानपुर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी शाहिद पिच्चा और उसके साथी अन्नू पिस्टल उर्फ मोहम्मद अनस की सोमवार (12 जुलाई 2021) की देर रात पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। दोनों ही अपराधियों पैर में गोली लगी। इस बीच मौका पाकर तीसरा आरोपित भागने में कामयाब रहा। बताया जाता है कि शाहिद पिच्चा पुलिस की टॉप 10 अपराधियों की हिट लिस्ट में शामिल था।

दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस ने इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल दोनों के हालत में सुधार है। उनके पास से दो अवैध असलहे, 30 एमएम की पिस्टल और कारतूस के साथ क्रेटा कार बरामद हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि शाहिद पिच्चा अपने साथियों के साथ चकेरी की ओर जा रहा है। इसी के आधार पर रेल बाजार थाना क्षेत्र में आने वाले सीओडी पुल के पास पुलिस ने चेकिंग लगाई थी।

चेकिंग के समय एक कार को पुलिस ने रोका तो वो भागने लगा। पुलिस की टीम ने कार का पीछा किया तो आरोपितों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी पलटवार किया। एनकाउंटर के दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई, जबकि अन्य फरार हो गए।

रिपोर्ट के मुताबिक, शाहिद और अनस के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में कई केस दर्ज हैं। पुलिस लंबे समय से इनकी तलाश कर रही थी। चमनगंज के तलाक महल इलाके में बीते दिनों शाहिद और उसके साथियों की सबलू गैंग के साथ गैंगवार हुआ था। दोनों गैंग के बीच हुई वर्चस्व की इस लड़ाई में शाहिद ने सुब्हान रायनी को गोली मार दी थी। गोली उसके हाथ में लगी थी। इस मामले में शाहिद समेत आठ आरोपितों के खिलाफ बेकनगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।



from ऑपइंडिया https://ift.tt/3xBgseE

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages