‘महिला के ऊपर UP पुलिस वाला’ – अखिलेश यादव ने शेयर की सिर्फ फोटो, लोगों ने पूरी वीडियो से बिगाड़ दिया खेल - News Times Indians

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 18, 2021

‘महिला के ऊपर UP पुलिस वाला’ – अखिलेश यादव ने शेयर की सिर्फ फोटो, लोगों ने पूरी वीडियो से बिगाड़ दिया खेल

अखिलेश यादव UP पुलिस

--- ‘महिला के ऊपर UP पुलिस वाला’ – अखिलेश यादव ने शेयर की सिर्फ फोटो, लोगों ने पूरी वीडियो से बिगाड़ दिया खेल लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---

समाजवादी पार्टी (SP) के नेता अखिलेश यादव ने शनिवार (17 जुलाई 2021) को ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के कृपापात्र बने कुछ पुलिसकर्मियों के कारण पूरे प्रदेश की पुलिस की छवि धूमिल हो रही है। शेयर किए गए फोटो में ऐसा लग रहा है कि एक पुलिसकर्मी, किसी महिला के साथ मारपीट कर रहा है।

अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद इस घटना से जुड़े वीडियो ऑनलाइन वायरल हुए, जिनसे यह पता चलता है कि अखिलेश यादव ने भ्रामक फोटो का उपयोग किया है। @isinghDeepanshu नाम के एक ट्विटर यूजर ने 8 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें देखा जा सकता है कि महिला ने ही पुलिसकर्मी का गला पकड़ कर उसे नीचे खींचा था। ऐसा ही वीडियो कानपुर देहात पुलिस के ट्विटर हैन्डल से भी शेयर किया गया।

एक दूसरे वीडियो में पुलिसकर्मी को फँसाने के लिए महिला को अपना ब्लाउज उतारने की कोशिश करते हुए देखा गया। वीडियो में एक व्यक्ति को पुलिस वाले को उकसाते हुए भी देखा गया जबकि पुलिसकर्मी चुपचाप खड़ा था। इन वीडियो से यही पता चलता है कि अखिलेश यादव के दावे के विपरीत पुलिसकर्मी निर्दोष है, हालाँकि UP पुलिस द्वारा फिर भी जाँच कराई जा रही है।

कानपुर देहात पुलिस के द्वारा जारी किए गए वक्तव्य के मुताबिक उक्त पुलिसकर्मी एक आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए गाँव गया हुआ था, जहाँ एक दूसरे व्यक्ति द्वारा उस पुलिसकर्मी के साथ बदतमीजी की गई और इसी दौरान बदतमीजी करने वाले व्यक्ति के संबंधियों ने भी पुलिसकर्मी का विरोध किया, जिसमें महिलाएँ भी शामिल थीं। पुलिस के वक्तव्य में बताया गया कि उनमें से एक महिला ने पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़ा और उसे नीचे खींच लिया।

पुलिस ने आगे बताया कि इसी वीडियो का स्क्रीनशॉट लेकर घटना को दूसरा रूप दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है। हालाँकि मामले में निष्पक्ष जाँच किए जाने के लिए वीडियो में दिखाई दे रहे पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर किया गया है और क्षेत्राधिकारी से जाँच कराई जा रही है।

कानपुर देहात पुलिस के वक्तव्य का स्क्रीनशॉट

कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक के द्वारा भी एक वीडियो जारी करके बताया गया है कि कई प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिसकर्मी को महिला के चंगुल से छुड़ाने का प्रयास किया और जैसा कि वीडियो में दिखाई दे भी रहा है कि महिला की पकड़ से छूटने के बाद पुलिसकर्मी वहाँ से दूर चल गया था। इस वीडियो में यह भी कहा गया है कि मामले की जाँच जारी है और जाँच के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।

यह पहली बार नहीं है जब अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर प्रश्न उठाया हो। हाल ही में जब अलकायदा के दो आतंकियों की गिरफ्तारी के बारे उनसे पूछा गया था, तब उन्होंने कहा था कि वो यूपी पुलिस और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की कार्रवाई पर भरोसा नहीं कर सकता। अखिलेश यादव (पूर्व मुख्यमंत्री, जिनके लिए कभी पूरे राज्य की पुलिस काम करती थी, उन्हें सुरक्षा देती थी) ने यह तब कहा था जबकि गिरफ्तार किए गए ये आतंकी ‘मानव बम’ का भी उपयोग करते हुए राज्य में कई जगहों पर धमाके करने की फिराक में थे।



from ऑपइंडिया https://ift.tt/3hLJOl6

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages