टोक्यो पैरालंपिक में भारत की चाँदी: भाविना पटेल ने पैरा टेबल टेनिस में तो निषाद ने हाई जम्प टी-47 में सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास - News Times Indians

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, August 29, 2021

टोक्यो पैरालंपिक में भारत की चाँदी: भाविना पटेल ने पैरा टेबल टेनिस में तो निषाद ने हाई जम्प टी-47 में सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास

भविना और निषाद

--- टोक्यो पैरालंपिक में भारत की चाँदी: भाविना पटेल ने पैरा टेबल टेनिस में तो निषाद ने हाई जम्प टी-47 में सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---

पैरालंपिक के फाइनल में जगह बनाने वाली देश की पहली खिलाड़ी भाविना पटेल ने टोक्यो पैरालंपिक की महिला सिंगल्स की टेबल टेनिस में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीत लिया है। इसी के साथ भाविना टेबल टेनिस में भारत के लिए पैरालंपिक में पदक जीतने वाली पहली खिलाड़ी भी बन गई हैं। टेबल टेनिस की मैच में भाविना चीन की यिंग झोउ को मात नहीं दे पाई और गोल्ड से चूक गईं। वह चीन की यिंग झोउ से 7-11, 5-11, 6-11 से हार गईं।

भाविना इससे पहले ग्रुप स्टेज में भी टोक्यो पैरालिंपिक में अपने पहले मैच में यिंग झोउ से हार गईं थी। झोउ एकमात्र ऐसी प्रतिद्वंद्वी रही है जिसे वह हरा नहीं सकी। गुजरात के मेहसाणा में उनका परिवार उनके लौटने पर भव्य स्वागत की प्लानिंग कर रहा है।

वहीं भारतीय पैरा एथलीट निषाद कुमार ने हाई जंप टी-47 में रजत पदक जीता। शानदार प्रतिभा के धनी निषाद कुमार शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप 3 में पहुँचे थे। उनका मुकाबला अमेरिका के 2 एथलीट से था। 20 साल के निषाद 2009 से पैरा स्पोर्ट्स में हिस्सा ले रहे हैं। 8 साल की उम्र में उनका एक एक्सीडेंट हो गया, जिसमें उनका दाहिना हाथ कट गया।

कुमार हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के रहने वाले हैं और उन्होंने 10 साल की उम्र में पैरा स्पोर्ट्स को आगे बढ़ाने का फैसला किया। दुबई में विश्व चैंपियनशिप में, उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, जहाँ उन्होंने कांस्य जीता। COVID-19 के कारण, टोक्यो पैरालिंपिक के लिए उनकी तैयारी थोड़ी धीमी हो गई। हालाँकि, जैसे ही स्थिति में सुधार हुआ, उन्होंने फिर से प्रयास करना शुरू कर दिया। यह आज (29 अगस्त 2021) के लिए भारत का दूसरा रजत पदक है।



from ऑपइंडिया https://ift.tt/38kEe3N

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages