--- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन बेंगलुरु में नहीं बिकेगी मांस, बूचड़खाने भी रहेंगे बंद: BBMP का फैसला लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---
कर्नाटक की राजधानी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन मांस की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। ‘बृहद बेंगलुरु महानगरपालिका (BBMP)’ ने ये निर्णय लिया है। सोमवार (30 सितंबर, 2021) को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन शहर के भीतर की सभी माँस की दुकानें बंद रहेंगी। BBMP के जॉइंट डायरेक्टर (एनिमल वेलफेयर) ने अधिसूचना जारी कर के कहा है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन जानवरों की हत्या पर भी प्रतिबंध रहेगा।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन बेंगलुरु के सारे बूचड़खाने भी बंद रहेंगे। इससे पहले भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और ‘गणेश चतुर्थी’ के मौकों पर BBMP ने मांस की खरीद-बिक्री और बूचड़खाने में जानवरों की हत्या पर प्रतिबंध लगाया था। बता दें कि भगवान श्रीकृष्ण की जयंती के रूप में जन्माष्टमी मनाई जाती है। द्वापर युग में इसी दिन धरती पर धर्म की स्थापना के लिए उन्होंने अवतार लिया था। इसे ‘गोकुल अष्टमी’ भी कहते हैं।
from ऑपइंडिया https://ift.tt/38zN4e9
No comments:
Post a Comment