कमाल खान ने मनोज बाजपेयी को कहा ‘गंजेड़ी’: एक्टर ने दर्ज कराया मानहानि का मुकदमा, सलमान से भी हो चुकी है काँटे की भिड़ंत - News Times Indians

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, August 25, 2021

कमाल खान ने मनोज बाजपेयी को कहा ‘गंजेड़ी’: एक्टर ने दर्ज कराया मानहानि का मुकदमा, सलमान से भी हो चुकी है काँटे की भिड़ंत

मनोज बाजपेयी कमाल आर खान

--- कमाल खान ने मनोज बाजपेयी को कहा ‘गंजेड़ी’: एक्टर ने दर्ज कराया मानहानि का मुकदमा, सलमान से भी हो चुकी है काँटे की भिड़ंत लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---

अक्सर विवादों में रहने वाले कमाल आर खान के खिलाफ फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी ने ऐक्शन लेते हुए उनके खिलाफ मानहानि का दावा किया है। बाजपेयी ने कहा कि कमाल आर खान उन्हें ‘चरसी’ और ‘गंजेड़ी’ कहकर संबोधित किया, इसके कारण उनकी छवि धूमिल हुई है। दरअसल, कमाल आर खान ने एक ट्वीट में मनोज बाजपेयी को एक फिल्म के रिव्यू में चरसी और गंजेड़ी कहकर संबोधित किया था। उन्होंने बाजपेयी की वेब सीरीज ‘दी फैमिली मैन’ की तुलना सॉफ्ट पॉर्न से की थी और उनकी पत्नी और बेटी के बारे में भी अशोभनीय बातें कही थीं।

मनोज बाजपेयी ने मंगलवार को कमाल आर खान के खिलाफ इंदौर के एक कोर्ट में मानहानि का दावा किया है। खबरों के अनुसार, मनोज बाजपेयी ने कमाल आर खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 500 के अंतर्गत ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के कोर्ट में आपराधिक मानहानि का दावा किया है। गौरतलब है कि कमाल आर खान इस तरह के विवादों में अक्सर पड़ जाते हैं। ऐसा ही उनका एक मामला सलमान खान के साथ आया था, जिसमें सलमान खान ने उनके खिलाफ मानहानि का दावा ठोका था। कमाल ने सलमान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई को एक घटिया फिल्म बताया था और सलमान खान पर भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग का भी आरोप लगाया था।

दरअसल, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता और बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में शुमार किये जाने वाले मनोज बाजपेयी को लेकर कमाल आर खान ने 26 जुलाई को एक ट्वीट किया था। कमाल आर खान ने मनोज वाजपेयी अभिनीत ‘द फैमिली मैन’ के ट्विटर पर कथित रिव्यू के दौरान यह बात कही थी। बुधवार को उन्होंने एक पोल जारी कर लिखा, “क्या आपको लगता है कि अब हर बॉलीवुड वाला अगले 2 वर्षों में मेरे खिलाफ मानहानि का दावा ठोकने वाला है?”

I am not a Lukkha and Faaltu in life, So I don’t watch web series. Better you ask Sunil Pal. But why do you like to watch a Charsi, Ganjedi Manoj? You can’t be selective. If you hate Charsi Ganjedi in Bollywood, So you should hate everyone. https://t.co/MBQTyevI0L— KRK (@kamaalrkhan) July 26, 2021

मनोज बाजपेयी इस साल ‘दी फैमिली मैन’ सीज़न 2 के अलावा नेटफ्लिक्स एंथॉलजी फिल्म ‘रे’, ज़ी5 पर रिलीज़ हुई ‘डायल 100’ और ‘साइलेंस’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं। वे फिलहाल ‘डिस्पैच’ नाम की फिल्म में काम कर रहे हैं। मनोज आने वाले दिनों में मलयाली भाषा की फिल्म ‘कुरुप’ में दुलकर सलमान के साथ नजर आएँगे।

मनोज वाजपेयी के मानहानि के दावे पर कमाल आर खान ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया दिया है। उन्होंने लिखा, “अभी तक मुझे कोई नोटिस नहीं मिला है, लेकिन मीडिया बता रही है कि मनोज बाजपेयी ने मेरे खिलाफ इंदौर में मानहानि का दावा किया है। अगर मनोज मुंबई में रहते हैं तो केस दर्ज कराने के लिए इंदौर क्यों गए? उन्हें मुंबई पुलिस और न्यायपालिका पर विश्वास नहीं है? आप सभी जानते हैं कि इंदौर से कौन है?”

उसी ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा, “उसने मनोज को मुझे परेशान करने के लिए मुंबई के बजाय इंदौर से केस दर्ज कराने के लिए कहा। दादू जी आप मुझे परेशान करके अपना करियर नहीं बचा सकते। आप पूरा बॉलीवुड को मेरे खिलाफ खड़ा कर रहे हैं ताकि मैं आपकी फिल्मों की समीक्षा न कर सकूँ, लेकिन ऐसा नहीं होगा। मैं फिर भी आपकी सभी फिल्मों की समीक्षा करूँगा।”

उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कोई नोटिस मिलता है तो उनकी वकील चंदन अवस्थी उनका बचाव करने के लिए इंदौर कोर्ट में उपस्थित रहेंगी।



from ऑपइंडिया https://ift.tt/2WqDmYF

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages