तालिबान एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर से पट्रोलिंग या फाँसी: वायरल वीडियो है लेकिन दिल दहलाने वाला - News Times Indians

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 31, 2021

तालिबान एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर से पट्रोलिंग या फाँसी: वायरल वीडियो है लेकिन दिल दहलाने वाला

तालिबान हेलीकॉप्टर फाँसी

--- तालिबान एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर से पट्रोलिंग या फाँसी: वायरल वीडियो है लेकिन दिल दहलाने वाला लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---

अफगानिस्तान से एक वीडियो वायरल हो रहा है। तालिबानी शासन में उड़ते हेलीकॉप्टर के वीडियो को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। पहले वीडियो देख लेते हैं।

अब बात इस वीडियो के पीछे किए जा रहे दावों की। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो में हेलीकॉप्टर से लटके शख्स को तालिबानियों द्वारा फाँसी की सजा पाया गया बता रहे हैं।

जो ऐसे दावे कर रहे हैं, देखें उनका क्या कहना है:

इस्लामी अमीरात अफगानिस्तान से ‘आधिकारिक समाचार’ देने (देने का दावा करने वाले) वाले ट्विटर अकाउंट तालिब टाइम्स का हालाँकि कुछ और ही कहना है।

“हमारी वायु सेना! इस्लामी अमीरात के वायु सेना के हेलीकॉप्टर इस समय कंधार शहर के ऊपर से उड़ान भर रहे हैं, शहर में गश्त कर रहे हैं।”

वीडियो को गौर से देखें तो हेलिकॉप्ट UH-60 ब्लैक हॉक प्रतीत होता है। यानी अमेरिकी सैनिक जत्थों का आखिरी विमान जिस दिन अफगानिस्तान छोड़ कर उड़ा, उसी दिन इस्लामी अमीरात अफगानिस्तान ने ‘अपने एयर फोर्स’ को उड़ा कर मंशा जता दी।



from ऑपइंडिया https://ift.tt/2V4dIZm

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages