जहाँगीर जब गर्भ में था तब सेक्स, छींक, पेशाब… हर अनुभव को करीना कपूर खान ने किया साझा - News Times Indians

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 12, 2021

जहाँगीर जब गर्भ में था तब सेक्स, छींक, पेशाब… हर अनुभव को करीना कपूर खान ने किया साझा

करीना सेक्स गर्भ

--- जहाँगीर जब गर्भ में था तब सेक्स, छींक, पेशाब… हर अनुभव को करीना कपूर खान ने किया साझा लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने अपनी पहली पुस्तक प्रेग्नेंसी बाइबल में गर्भवती महिलाओं के लिए एक स्वयं सहायता मार्गदर्शिका जैसा कुछ लिखा है। खुद के दो गर्भावस्था के दौरान अनुभवों को साझा किया है। उन्होंने इस मामले में बुधवार को इंस्टाग्राम के जरिए जानकारी भी दी। करीना और सैफ अली खान के दो बेटे हैं, पहला चार साल का तैमूर औऱ दूसरा जहाँगीर अली खान।

करीना कपूर खान ने बुधवार (11 अगस्त 2021) को लिखा, “मेरी अगली कहानी में उन अधिकाँश चीजों का सार है, जिनसे मैं अपनी दोनों गर्भावस्थाओं के दौरान गुजरी।” इसमें करीना ने अपनी गर्भावस्था के दौरान के अनुभवों को लिस्टेड किया है और अपने फैंस को ‘बेबोज प्रेग्नेंसी बिंगो’ गेम खेलने के लिए प्रोत्साहित किया।

करीना कपूर खान के प्रेग्नेंसी बिंगो का स्क्रीनशॉट (साभार: हिंदुस्तान टाइम्स)

करीना ने उल्लेख किया कि वो शरीर में पड़ने वाले निशान को लेकर चिंतित थीं। यह भी कहा कि उन्होंने ‘बेबी के लिए काफी खरीदारी की’ और ‘पिज्जा से दूर नहीं रह सकती’ थीं। इसके अलावा भी करीना ने अपने दूसरे अनुभवों को बताया, जिनमें ‘छींकते समय हल्का पेशाब आ जाना’, ‘बेबी के बारे में सपने देखना’, ‘हँसना बिना किसी कारण के रोने में बदल जाना’, और ‘डिलीवरी से पहले अपने बच्चे के लिए एक नाम चुनना’ शामिल था।

बिग बॉस के ओटीटी होस्ट करण जौहर के साथ लाइव सेशन के दौरान करीना ने गर्भावस्था के दौरान सेक्स ड्राइव को लेकर भी बात की। सेक्स ड्राइव खोने के करण के सवाल का जवाब देते हुए करीना ने कहा कि गर्भावस्था के दौरान एक महिला भावनाओं के बंधन से गुजरती है। उनके लिए भी ऐसा ही था। कभी-कभी वह खुद को खूबसूरत और खुद से प्यार करने लगती थीं, लेकिन छह-सात महीने के बाद, थकावट की भावना से उन्हें यह बवाल लगने लगा।

करीना ने कहा, “लोग बस ऐसा महसूस करते हैं जब आप गर्भवती होती हैं, तो उन्हें इस बात का एहसास नहीं होता है कि आप वास्तव में अपने बारे में क्या महसूस करती हैं। यह बहुत अहम है। कुछ दिन तक तो मैं खुद सुपर सेक्सी महसूस करती रही। मुझे लगता था कि मैं इस पेट के साथ कितनी खूबसूरत दिख रही हूँ। मैं सैफ से कहूँगी या वह मुझे कहेगा कि सुंदर दिख रही हो।”



from ऑपइंडिया https://ift.tt/3ACT4hU

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages