‘राक्षस, बुड्ढा, खूँखार…’: ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे सलमान खान, जानिए क्यों हो रही बॉयकॉट की बात - News Times Indians

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 26, 2021

‘राक्षस, बुड्ढा, खूँखार…’: ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे सलमान खान, जानिए क्यों हो रही बॉयकॉट की बात

सलमान खान बॉयकॉट ट्विटर

--- ‘राक्षस, बुड्ढा, खूँखार…’: ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे सलमान खान, जानिए क्यों हो रही बॉयकॉट की बात लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का नाम आज एक बार फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। कई यूजर्स #BoycottSalmanKhan हैशटैग के साथ उन्हें इंडस्ट्री से बाहर करने की माँग कर रहे हैं। हालाँकि, ऐसा होना असंभव है। मगर, फिर भी कुछ लोग सुशांत सिंह राजपूत का मामला उठा कर ये अपील कर रहे हैं।

यूजर्स अपना गुस्सा जाहिर करते हुए सलमान खान को ‘राक्षस’ या ‘बुड्ढा’ कहने से भी गुरेज नहीं कर रहे। उनको बॉलीवुड से बाहर का रास्ता दिखाने की माँग करते हुए ‘खूँखार’ शक्ल वाला कहा जा रहा है।

Ektap2114 नाम का यूजर लिखता है, “एक समय में मैं इस राक्षस का फैन था जिसे बीइंग ह्यूमन कहा जाता है। मैं इस ट्रेंड को दिल से समर्थन देता हूँ और खुद को बहुत कोसता हूँ ऐसे राक्षस को समर्थन देने के लिए।”

साभार: ट्विटर

अनुराग कुमार लिखते हैं, “हम जनता सलमान खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री से बाहर कर देंगे।” वह सलमान खान और उद्धव ठाकरे को लेकर लिखते हैं, “इन दोनों खूसट बुड्ढों को बॉलीवुड इंडस्ट्री से बाहर करो।”

साभार: ट्विटर
साभार: ट्विटर

सुमिता दास लिखती हैं, “स्वच्छ भारत मिशन की ओर एक कदम। सलमान खान का बहिष्कार इस समय की जरूरत है।”

साभार: ट्विटर

एक अन्य यूजर सलमान खान के इस ट्रेंड को सपोर्ट करते हुए लिखती हैं, “इस आदमी ने सबसे घटिया तरीके के माफिया को बॉलीवुड में क्रिएट किया है। ”

साभार: ट्विटर

कुछ लोग सलमान खान की फिल्मों से क्लिप निकाल कर उनके स्क्रीनशॉट भी इस ट्रेंड में मीम की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके अलावा कई लोग सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर शेयर करके कह रहे हैं कि उन्हें इंसाफ जरूर मिलेगा।

साभार: ट्विटर

गौरतलब है कि इस हैशटैग में सलमान की आलोचना करने वालों के साथ कुछ सलमान खान के फैन्स भी हैं, जिनका कहना है कि जो कोई भी इस हैशटैग के भीतर बॉयकॉट की माँग कर रहे हैं, वही लोग सलमान के सामने आते ही उनके साथ सेल्फी लेने को बेचैन हो जाएँगे।

साभार: ट्विटर


from ऑपइंडिया https://ift.tt/2UTk91k

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages