भारत विरोधी नारे लगवाने वाले शौहर का JNU की प्रोफेसर ने किया बचाव, कहा- मानसिक स्थिति ठीक नहीं - News Times Indians

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 31, 2021

भारत विरोधी नारे लगवाने वाले शौहर का JNU की प्रोफेसर ने किया बचाव, कहा- मानसिक स्थिति ठीक नहीं

रोसिना नासिर

--- भारत विरोधी नारे लगवाने वाले शौहर का JNU की प्रोफेसर ने किया बचाव, कहा- मानसिक स्थिति ठीक नहीं लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---

हरियाणा के गुरुग्राम में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगवाने वाले जेएनयू की प्रोफेसर रोसिना नासिर के शौहर अनवर सैयद फैजुल्ला हाशमी के खिलाफ हाल ही में शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसी बीच अपने शौहर का बचाव में रोसिना नासिर ने नया दावा किया है। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, रोसिना का कहना है कि उसके पति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वहीं, डीसीपी क्राइम धीरज सेतिया ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमने मामले पर कानूनी राय माँगी है, जिसके आधार पर हम आगे की कार्रवाई करेंगे।” उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया है कि हाशमी की पत्नी ने एक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने कहा ​है कि उनके पति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि हम सभी पहलुओं पर गौर कर रहे हैं। इस मामले की गहनता से जाँच की जाएगी।

गौरतलब है कि इंपीरियल गार्डन सोसाइटी में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाने वाले अनवर सैयद फैजुल्ला हाशमी के खिलाफ सोसायटी के लोगों ने 28 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाते हुए सुना जा सकता है। हालाँकि यह वीडियो कब की है, यह साफ़ नहीं है।

शिकायत में निवासियों ने कहा था, “हम, इंपीरियल गार्डन सोसाइटी, सेक्टर 102, गुरुग्राम के निवासी, आपको एक गंभीर मुद्दे से अवगत कराना चाहते हैं, जहाँ अनवर सैयद फैजुल्ला हाशमी निवासी फ्लैट आईजी-01-1501 ने अपने अपार्टमेंट की बालकनी से पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए। यह भारतीय दंड संहिता के तहत विभिन्न धाराओं के तहत एक गंभीर अपराध है। यह हरकत वीडियो कैमरे में कैद हो गई। इस पत्र के साथ वीडियो सबूत के तौर पर एक पेन ड्राइव में दिया जा रहा है।”

वीडियो में एक व्यक्ति (जिसके बारे में बताया जा रहा है कि वह रोसिना नासिर का शौहर अनवर सैयद फैजुल्ला हाशमी है) को एक बच्चे को ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद’ और ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ चिल्लाना सिखाने की कोशिश करते हुए सुना जा सकता है।



from ऑपइंडिया https://ift.tt/3ytCuQ9

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages