‘मेरा यशु यशु’ के वायरल मीम पर NCPCR का एक्शन: मुश्किल में पादरी बजिंदर सिंह, 7 दिन के अंदर रिपोर्ट का आदेश - News Times Indians

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, August 29, 2021

‘मेरा यशु यशु’ के वायरल मीम पर NCPCR का एक्शन: मुश्किल में पादरी बजिंदर सिंह, 7 दिन के अंदर रिपोर्ट का आदेश

मेरा यशु यशु NCPCR

--- ‘मेरा यशु यशु’ के वायरल मीम पर NCPCR का एक्शन: मुश्किल में पादरी बजिंदर सिंह, 7 दिन के अंदर रिपोर्ट का आदेश लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक मीम वायरल हुआ। इस मीम में एक वीडियो था, जो किसी ईसाई मिशनरी के कार्यक्रम का लग रहा था। इस वीडियो में एक लड़के को रोते हुए देखा जा सकता है। फिर एक आदमी (जो कि शायद पादरी होता है) उससे पूछता है कि क्या उसकी बहन पहले बोल सकती थी। लड़का ‘नहीं’ में जवाब देता है। फिर उससे पूछा जाता है कि क्या वह अब बोल सकती है, और इस बार वह ‘हाँ’ में जवाब देता है। तभी बैकग्राउंड में गाना बजता है, “मेरा यशु यशु।”

अब इस वीडियो पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR)’ ने संज्ञान लिया है। NCPCR ने कहा कि उन्हें एक वीडियो का ट्विटर लिंक मिला है, जिसमें पादरी बजिंदर सिंह को एक नाबालिग लड़के के साथ विचित्र अंधविश्वास का कारनामा करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में बच्चे को रोते हुए देखा जा सकता है। इसमें बच्चे और पादरी दोनों की बॉडी लैंग्वेज काफी असामान्य लग रही है।

शिकायत पाने के बाद NCPCR ने अपनी जाँच में पाया कि यह वीडियो सोशल मीडिया में पादरी बजिंदर सिंह के नाम से उपलब्ध है। बजिंदर सिंह THE CHURCH OF GLORY AND WISDOM में पादरी है। यह चर्च चंडीगढ़ में स्थित है।

NCPCR ने अपने बयान में कहा है कि प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि यह वीडियो अंधविश्वास को बढ़ावा देने के लिए फैलाया जा रहा है और इसके लिए नाबालिग बच्चे का इस्तेमाल करना किशोर न्याय अधिनियम 2015 का उल्लंघन है। इसके अलावा वीडियो में कार्यक्रम के दौरान किसी ने मास्क भी नहीं पहना है, जो कि भारत सरकार द्वारा जारी किए गए कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन है।

आयोग ने CPCR एक्ट, 2005 की धारा 13 (1) (j) के तहत संज्ञान लिया है। आयोग ने इस संबंध में चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर को मामले की जाँच कर 7 दिनों के भीतर इस संबंध में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट पेश करने करना अनुरोध किया है।

उल्लेखनीय है कि ‘मेरा यशु यशु’ गाना स्पष्ट रूप से ईसाई धर्मांतरण के लिए एक ‘औजार’ जैसा लगता है। वीडियो ईसाई कार्यक्रम का लगता है, जहाँ पर इस तरह के दृश्य अक्सर ‘चमत्कार’ के नाम पर देखे जाते हैं।

बता दें कि ‘मेरा यशु यशु’ 2014 का एक गाना है, जिसे पहली बार YouTube पर जो मैथ्यू द्वारा अपलोड किया गया था। इस गाने में अरबी फील के साथ बॉलीवुड आइटम सॉन्ग नंबर्स के कुछ हिस्से भी डाले गए हैं। यह गाना पूरे 8 मिनट का है और गायक हिमेश रेशमिया से प्रेरित मालूम पड़ता है, जिसने ‘ओओओओओओओ’ पर विशेष जोर दिया है।



from ऑपइंडिया https://ift.tt/3DuvdU4

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages