पीछे हथियार लिए तालिबानी, न्यूज एंकर से लाइव शो में कहलवाया- तालिबान से डरने की ज़रूरत नहीं: देखें Video - News Times Indians

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 30, 2021

पीछे हथियार लिए तालिबानी, न्यूज एंकर से लाइव शो में कहलवाया- तालिबान से डरने की ज़रूरत नहीं: देखें Video

तालिबान, अफगानिस्तान, न्यूज़ एंकर

--- पीछे हथियार लिए तालिबानी, न्यूज एंकर से लाइव शो में कहलवाया- तालिबान से डरने की ज़रूरत नहीं: देखें Video लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---

अफगानिस्तान में एक न्यूज़ एंकर को लाइव शो में तालिबान की प्रशंसा करने के लिए बाध्य किया गया। इस दौरान दो हथियारबंद तालिबानी उसके पीछे खड़े थे। तालिबान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के तो मीडिया की आज़ादी की बड़ी-बड़ी बातें कर दी, लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद उसकी मंशा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। 15 अगस्त, 2021 को काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में पत्रकारों पर हमले की कई घटनाएँ सामने आई हैं।

कुछ दिनों पहले ‘Tolo News’ के एक पत्रकार की पिटाई की गई थी। अब नया वीडियो सामने आया है, जिसमें बंदूक की नोंक पर न्यूज़ एंकर से कहवाया जा रहा है कि अफगानिस्तान में किसी भी व्यक्ति को तालिबान से डरने की ज़रूरत नहीं है। उससे घोषणा करवाई जा रही है कि लोग तालिबान से डरें नहीं। अर्थात, मीडिया को डरा कर तालिबान लोगों के मन में अपनी छवि सुधारने की कोशिश कर रहा है।

इस वीडियो को ईरान की पत्रकार व एक्टिविस्ट मसीह अलीनेजाद ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस शो में न्यूज़ एंकर काफी डरा हुआ भी दिख रहा है और डरी हुई आवाज़ में बात कर रहा है। उन्होंने इसे विचित्र बताते हुए कहा कि आज लाखों लोगों के मन में तालिबान ‘डर’ का दूसरा नाम बना हुआ है।



from ऑपइंडिया https://ift.tt/3BmgLeS

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages