प्रियंका चोपड़ा के गले में ‘मंगलसूत्र’ देख भड़के नारीवादी, पूछा- क्रांति आएगी तो कहाँ छुपोगी - News Times Indians

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 2, 2021

प्रियंका चोपड़ा के गले में ‘मंगलसूत्र’ देख भड़के नारीवादी, पूछा- क्रांति आएगी तो कहाँ छुपोगी

प्रियंका चोपड़ा, फेमिनिस्ट

--- प्रियंका चोपड़ा के गले में ‘मंगलसूत्र’ देख भड़के नारीवादी, पूछा- क्रांति आएगी तो कहाँ छुपोगी लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने वोग मैग्जीन के साथ अपने हालिया फोटोशूट में डिजाइनर ब्रांड Bvlgari का मंगलसूत्र पहना और इसकी एक झलक अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की। इस तस्वीर को देखने के बाद कई नारीवादी भड़क उठे और अभिनेत्री पर ‘पितृसत्तात्मक उत्पीड़न’ का प्रतीक पहनने का आरोप लगाया। उन्होंने मंगलसूत्र को निशाना बनाते हुए अपनी घृणा व्यक्त की। साथ ही प्रियंका को आर्थिक लाभ के लिए ऐसे चिह्नों का प्रमोशन करने वाला बताया।

एक 19 साल की ट्विटर यूजर जो खुद के बायो में मार्क्सवादी फेमिनिस्ट लिखती हैं। वो प्रियंका की यह तस्वीर देख कर उन पर आर्थिक फायदे के लिए फेमिनिज्म को बर्बाद करने का आरोप लगाती हैं। वह कहती हैं, ” ‘मंगलसूत्र उन महिलाओं के लिए जो अपने जीवन की गाड़ी खुद चलाती हैं’ जब क्रांति आएगी, प्रियंका चोपड़ा तुम कहाँ छुपोगी।”

एक अन्य फेमिनिस्ट प्रियंका चोपड़ा से इसी बात पर नाराज दिखती हैं कि आखिर वह डिजाइनर ब्रांड के साथ जुड़कर बहुत पैसे कमा रही हैं। यूजर ने अपनी कुंठा निकालने के लिए शादी जैसे पवित्र बंधन की दहेज जैसी सामाजिक कुरीति से तुलना की और इसी आधार पर शादी का मजाक उड़ाया।

सोशल मीडिया फेमिनिस्टों के अलावा इंडिया टुडे की पत्रकार ऐश्वर्य सुब्रमण्यम ने भी प्रियंका के इस फोटोशूट पर नाराजगी व्यक्त की। ये वही पत्रकार हैं जो ‘जेनऊ’ जैसे हिंदू प्रतीकों का भी मजाक उड़ाती रही हैं।

इसके अलावा वह एक क्लब हाउस चर्चा का भी हिस्सा रही थीं, जहाँ सुब्रमण्यम को ‘वोक लिबरलों’ के रेप कल्चर को सही ठहराते हुए पाया गया था। उस समय क्लब हाउस में बलात्कार की संस्कृति को सामान्य करने वाली बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।

ऐसे ही उन्होंने एक और क्लबहाउस चर्चा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी जिसमें कुशा कपिला जैसे अन्य सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ‘hate sex’ with Sanghis’ पर चर्चा कर रहे थे।

बता दें कि अपने फोटोशूट में प्रियंका चोपड़ा ने जो Bvlgari का मंगलसूत्र पहना है, उसकी कीमत ₹3, 49,000 है।



from ऑपइंडिया https://ift.tt/3kM4jyq

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages