देवी-देवताओं पर भद्दे कमेंट करने वाले मुनव्वर फारुकी का पूरे गुजरात का ‘कॉमेडी’ शो रद्द: बजरंग दल के विरोध से आयोजक हटे पीछे - News Times Indians

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 27, 2021

देवी-देवताओं पर भद्दे कमेंट करने वाले मुनव्वर फारुकी का पूरे गुजरात का ‘कॉमेडी’ शो रद्द: बजरंग दल के विरोध से आयोजक हटे पीछे

मुनव्वर फारुकी गुजरात दौरा रद्द

--- देवी-देवताओं पर भद्दे कमेंट करने वाले मुनव्वर फारुकी का पूरे गुजरात का ‘कॉमेडी’ शो रद्द: बजरंग दल के विरोध से आयोजक हटे पीछे लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---

सूरत में विवादित स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के ‘कॉमेडी’ शो के आयोजन से कार्यक्रम के आयोजक 2जोकर्स एंटरटेनमेंट के हटने के कुछ घंटों बाद ही, उसका पूरा गुजरात दौरा ही रद्द कर दिया गया। वहीं Bookmyshow, टिकटिंग प्लेटफॉर्म ने भी अपने ऐप पर फारूकी के पूरे गुजरात दौरे को डीलिस्ट कर दिया। बता दें कि देवी-देवताओं का अपमान करने वाले फारुकी के शो सूरत, अहमदाबाद और वडोदरा में क्रमशः 1, 2 और 3 अक्टूबर को होने वाले थे।

जैसा कि Bookmyshow ऐप में देखा जा सकता है, मुनव्वर फारूकी का गुजरात दौरा, जो उसके ‘डोंगरी टू नोव्हेयर’ नाम के दौरे का एक हिस्सा था, बंद हो गया है।

कुछ घंटे पहले ही ये खबर मिली है कि सूरत में भी उनका शो रद्द कर दिया गया, क्योंकि पार्थ ब्रह्मभट्ट द्वारा संचालित इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने शो के आयोजन से अपने कदम पीछे खींच लिए हैं। यह बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद जैसे संगठनों द्वारा शो के संचालन के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के बाद हुआ है। उन्होंने फारूकी पर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया था।

इससे पहले पार्थ ब्रह्मभट्ट ने शो को रद्द करने से इनकार कर दिया था और बजरंग दल से कहा था कि अगर वो इस शो को रद्द करवाना चाहते हैं तो कानूनी तरीके से आएँ ब्रह्मभट्ट ने यह भी कहा था कि फारूकी को एक कॉमेडी शो के दौरान हिंदू विरोधी चुटकुले बनाने के आरोपों पर उसे ‘क्लीन चिट’ मिली थी और इसलिए वह (ब्रह्मभट्ट) शो के आयोजन से पीछे नहीं हटेंगे।

हालाँकि, ऐसा लगता है कि जब हिंदू संगठनों ने जोर देकर कहा कि वे खुद इस शो का टिकट लेंगे और दर्शकों के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करके अपना ‘शो’ करेंगे, तो उसके बाद ब्रह्मभट्ट ने इसे कैंसिल करने का फैसला किया।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते सूरत में बजरंग दल के सदस्यों ने शहर में कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का शो आयोजित करने वाले आयोजकों को चेतावनी जारी की थी। उसमें ये कहा गया था कि फारूकी कुछ ‘कॉमेडी क्लिप’ 2002 के गोधरा दंगों के हिंदू पीड़ितों का कथित रूप से अपमान कर रहा है। उसने गुजरात नरसंहार में RSS की भागीदारी और कॉमेडी के नाम पर हिंदू देवताओं का मजाक उड़ाया था।

मार्च 2020 में YouTube पर अपलोड किए गए एक वीडियो में मुनव्वर फारूकी ने 2002 के गोधरा नरसंहार का मज़ाक उड़ाया, जहाँ अयोध्या से लौट रहे 58 हिंदुओं को मुस्लिम भीड़ ने जिंदा जला दिया था। सोशल मीडिया पर वायरल हुई क्लिप में उसे विवादित बयान देते सुना जा सकता है। उसपर अपने ‘कॉमेडी’ शो के नाम पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने का भी आरोप लगाया गया है। जिसे मध्य प्रदेश के इंदौर में जनवरी 2021 में 56 दुकान के पास मुनरो कैफे में आयोजित किया गया था।



from ऑपइंडिया https://ift.tt/3CKcEdc

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages