नेहरू-गाँधी परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी: पायल रोहतगी के खिलाफ पुणे में FIR, कॉन्ग्रेस नेताओं ने दर्ज कराया मामला - News Times Indians

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 1, 2021

नेहरू-गाँधी परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी: पायल रोहतगी के खिलाफ पुणे में FIR, कॉन्ग्रेस नेताओं ने दर्ज कराया मामला

पायल रोहतगी, पुणे, FIR

--- नेहरू-गाँधी परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी: पायल रोहतगी के खिलाफ पुणे में FIR, कॉन्ग्रेस नेताओं ने दर्ज कराया मामला लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---

अभिनेत्री पायल रोहतगी के खिलाफ महाराष्ट्र के पुणे में FIR दर्ज की गई है। आरोप है कि उन्होंने महात्मा गाँधी के अलावा देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी और राजीव गाँधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। आरोप है कि उन्होंने इनके लिए आपत्तिजनक शब्द भी इस्तेमाल किए। पायल रोहतगी के एक वीडियो को लेकर ये मामला दर्ज किया गया है, जो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

उनके खिलाफ ‘भारतीय पैनल कोड’ की धाराओं 153(a) (लिखित या मौखिक रूप से ऎसा बयान जिससे साम्प्रदायिक दंगा या तनाव फैलता है या समुदायों के बीच शत्रुता पनपती है), 500 (किसी की मानहानि करना), 505(2) (विभिन्न समुदायों के बीच शत्रुता, घॄणा या वैमनस्य की भावनाएँ पैदा करने के आशय से असत्य कथन, जनश्रुति, आदि, परिचालित करना) और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

शिवाजी नगर पुलिस थाने में ‘पुणे सिटी कॉन्ग्रेस कमिटी’ के पदाधिकारियों ने ये मामला दर्ज करवाया है। पार्टी के सिटी प्रवक्ता रमेश अय्यर ने कहा कि उन्हें एक पोस्ट मिला है, जो हाल ही का लगता है और इसमें पायल रोहतगी ने गाँधी-नेहरू परिवार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियाँ की हैं। साइबर क्राइम सेल के समक्ष इस मामले में शिकायत दी गई थी। पुलिस का कहना है कि 36 वर्षीय अभिनेत्री के खिलाफ जाँच चल रही है।

बता दें कि 2019 में भी पायल रोहतगी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और जवाहरलाल नेहरू के पिता पंडित मोतीलाल नेहरू को लेकर एक एक विवादित ट्वीट किया था। इसी ट्वीट को लेकर राजस्थान यूथ कॉन्ग्रेस के नेता चर्मेश शर्मा की तहरीर पर पायल रोहतगी के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66 और 67 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था। उनका एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ था, जिसमें वह बता रही हैं कि मोतीलाल नेहरू की पाँच पत्नियाँ थीं।

उन्होंने यह दावा प्रधानमंत्री नेहरू के निजी सचिव रहे एमओ मथाई की जीवनी का हवाला देते हुए किया था। पायल के मुताबिक, यह जीवनी एडिना रामकृष्ण ने लिखी है और उन्होंने इसमें कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। वीडियो में पायल ने बताया था कि स्वरूप रानी नेहरू उनकी लीगल वाईफ यानी वैध बीवी थीं मगर इसके अलावा उनकी चार और बीवियाँ भी थीं जिसमें थुस्सू रहमानबाई, श्रीमती मंजरी, एक ईरानी महिला और एक नौकरानी शामिल थीं।



from ऑपइंडिया https://ift.tt/3yzNk76

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages