न्यूजीलैंड में ISIS का हमला: सुपरमार्केट में आतंकी ने 6 लोगों को मारा चाकू, पुलिस की गोलीबारी में हुआ ढेर - News Times Indians

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 3, 2021

न्यूजीलैंड में ISIS का हमला: सुपरमार्केट में आतंकी ने 6 लोगों को मारा चाकू, पुलिस की गोलीबारी में हुआ ढेर

न्यूजीलैंड के सुपरमार्केट में आतंकी हमला

--- न्यूजीलैंड में ISIS का हमला: सुपरमार्केट में आतंकी ने 6 लोगों को मारा चाकू, पुलिस की गोलीबारी में हुआ ढेर लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---

न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में स्थित एक सुपरमार्केट में शुक्रवार (सितंबर 3, 2021) को आतंकी हमले की घटना सामने आई है। स्वयं देश की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ISIS से प्रेरित एक आतंकी ने शुक्रवार को ऑकलैंड के सुपरमार्केट में 6 लोगों को चाकू मारा। घटना के बाद पुलिस ने उसे गोली मार कर ढेर कर दिया।

प्रधानमंत्री ने घटना में ISIS एंगल को लेकर कहा, “आज जो हुआ वह निंदनीय था, नफरत से भरा हुआ और गलत था। यह हमला किसी मजहब या जातीयता द्वारा नहीं किया गया बल्कि एक अकेले व्यक्ति द्वारा किया गया, जो ऐसी विचारधारा से प्रभावित था जिसका समर्थन यहाँ कोई नहीं करता।”

हमलावर की जानकारी साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “आतंकी एक श्रीलंकाई था जो अक्टूबर 2011 में न्यूजीलैंड आया था। साल 2016 से राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में उस पर निगरानी की जा रही थी।”

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस आयुक्त ने बताया कि हमलावर की निगरानी लंबे समय से की जा रही थी और हाल में उसे अपने घर से न्यू लिन सुपरमार्केट जाते हुए देखा गया, ऐसा वह पहले भी कर चुका था। लेकिन, इस बार उसने दुकान में प्रवेश किया, वहाँ से चाकू खरीदा और हमला करने लगा।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि हमले के कुछ सेकेंड में उस व्यक्ति को गोली मार दी गई थी। मगर, इस बीच वह 6 लोगों पर हमला कर चुका था। ये एक हिंसक हमला था। हमलावर बेसुधों की तरह अटैक कर रहा था। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त एंड्रयू कॉस्टर ने इसके लिए माफी माँगी है। वहीं सेंट जॉन एंबुलेंस सर्विस ने बताया कि 6 घायल लोगों को चाकू लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया। इनमें से 3 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड के डुनेडिन में मई में भी इस तरह की घटना हुई थी। उस समय हमलावर ने चाकू मार कर सुपरमार्केट के भीतर चार लोगों को घायल कर दिया था।



from ऑपइंडिया https://ift.tt/38DOBQg

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages