ट्रेन में अंडरवियर में घूम रहे थे नीतीश के MLA, टोका तो गाली-गलौज: MP में बीच सड़क पिटे कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, कपड़े भी फाड़े - News Times Indians

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 2, 2021

ट्रेन में अंडरवियर में घूम रहे थे नीतीश के MLA, टोका तो गाली-गलौज: MP में बीच सड़क पिटे कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, कपड़े भी फाड़े

गोपाल मंडल

--- ट्रेन में अंडरवियर में घूम रहे थे नीतीश के MLA, टोका तो गाली-गलौज: MP में बीच सड़क पिटे कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, कपड़े भी फाड़े लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---

नाम: गोपाल मंडल। परिचय: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश की पार्टी जदयू से विधायक। कारनामा: तेजस ट्रेन में अंडरवियर में घूम रहे थे। यात्रियों ने टोका तो गाली-गलौज पर उतर आए। दूसरे सुरेश कुमार झा। मध्य प्रदेश के दतिया में कॉन्ग्रेस के शहर अध्यक्ष रहे हैं। ठगी के आरोप में बीच सड़क पर पीटे गए हैं। कपड़े भी फाड़ दिए गए।

भागलपुर के गोपालपुर से JDU विधायक गोपाल मंडल की ट्रेन में यात्रा के दौरान चड्डी में घूमने की तस्वीर वायरल हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, जेडीयू विधायक गोपाल मंडल गुरुवार (2 सितंबर 2021) की रात को पटना-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस के A-1 कोच से सफर कर रहे थे। पटना से ट्रेन के चलने तक तो सबकुछ ठीक था, लेकिन कोलईवर पार करने के बाद उन्होंने शर्मनाक हरकत शुरू कर दी। चलती ट्रेन में गंजी और चड्डी में ही घूमने लगे।

ट्रेन में महिलाएँ भी थीं। जब यात्रियों ने उनकी इस हरकत का विरोध किया तो वो भड़क गए। विधायक ने उनका विरोध कर रहे यात्रियों के साथ गाली-गलौच की। उन्होंने लोगों को गोली मारने की धमकी दी। हंगामा बढ़ने पर ट्रेन में एस्कॉर्ट कर रही आरपीएफ की टीम औऱ टीटीई मौके पर पहुँचे और किसी तरह मामले को शांत कराया। इस मामले में जीआरपी के इंस्पेक्टर अशोक कुमार दुबे और आरपीएफ इस्पेक्टर संजीव कुमार के मुताबिक, दोनों ओर से किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की गई है।

यौन शोषण के भी आरोपित हैं कॉन्ग्रेस नेता

एक अन्य घटना में मध्य प्रदेश के दतिया जिले में कॉन्ग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष सुरेश झा पर एक व्यापारी ने सरकारी ठेका दिलाने के नाम पर 2 लाख रुपए ठगने का आरोप लगाया है। इस मामले में लक्ष्मण ताल के रहने वाले विनीत विश्वकर्मा ने पुलिस में शिकायत की थी कि कॉन्ग्रेस नेता ने उससे वर्ष 2019 में कमलनाथ सरकार के दौरान सरकारी ठेका दिलाने के नाम पर पैसे लिए थे। लेकिन उसे न ठेका मिला और न ही रुपए वापस मिले। पैसे माँगने पर झूठे केस में फँसाने की धमकी दी गई।

इसी कड़ी में जब पुलिस ने आरोपित कॉन्ग्रेस नेता पर कोई कार्रवाई नहीं की तो गुरुवार को कुछ लोगों ने कॉन्ग्रेस नेता को जमकर पीटा। उनके कपड़े भी फाड़ दिए। अक्टूबर 2019 में सुरेश झा पर कॉन्ग्रेस की महिला पदाधिकारी ने 17 लाख रुपए ठगने औऱ झाँसा देकर उसका रेप करने का केस भी दर्ज कराया था। इस मामले में वो जेल की हवा भी खा चुके हैं।



from ऑपइंडिया https://ift.tt/3mYpWy1

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages