इरफान ने मारने की धमकी दे 4 महीने तक महादलित लड़की से किया रेप, पीड़िता के गर्भवती होने पर खुला मामला - News Times Indians

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 22, 2020

इरफान ने मारने की धमकी दे 4 महीने तक महादलित लड़की से किया रेप, पीड़िता के गर्भवती होने पर खुला मामला

बिहार-रेप

--- इरफान ने मारने की धमकी दे 4 महीने तक महादलित लड़की से किया रेप, पीड़िता के गर्भवती होने पर खुला मामला लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---

बिहार के पूर्णिया जिला के कसबा में एक महादलित लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार आरोपित मोहम्मद इरफान ने पीड़िता के साथ लगातार चार महीने तक दुष्कर्म किया। वह पीड़िता को धमकी भी दिया करता था कि अगर उसने इस घटना के बारे में किसी को बताया तो उसे जान से मार देगा।

इस दौरान पीड़िता गर्भवती भी हो गई। पीड़िता ने पूछताछ के दौरान एसडीपीओ आनंद पांडेय को बताया कि उसने गर्भवती होने की बात अपनी भाभी को बताई। जिसके बाद उन्होंने अपने पति यानी पीड़िता के भाई को इसके बारे में बताया। फिर भाई ने आरोपित इरफान के खिलाफ कसबा थाना में शिकायत दर्ज करवाई।

कसबा थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित मोहम्मद इरफान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही पीड़िता को मेडिकल जाँच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

पीड़िता के भाई का कहना है कि उन्हें इस घटना की जानकारी मई में ही मिली थी। उस समय वह पंजाब में थे और लॉकडाउन की वजह से वापस नहीं आ पा रहे थे। उन्होंने बताया कि पीड़िता और उसकी भाभी मोहम्मद इरफान की वजह से कसबा थाना में जाकर रिपोर्ट दर्ज नहीं करवा रही थी।

गौरतलब है कि कसबा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक 15 वर्षीय महादलित युवती को अगवा कर गाँव के ही तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। दुष्कर्म के बाद उसे बंधक बना लिया गया, जिसे पुलिस ने छुड़ाया।

हालाँकि, पुलिस ने गैंगरेप की बात से इनकार कर दिया था। मौके से सभी आरोपित भी फरार हो गए थे। मामले में मोहम्मद मुजफ्फर मुख्य आरोपित था। मोहम्मद मुजफ्फर अपने सहयोगियों नवाजिश और अबू बकर के साथ मिलकर पीड़िता का अपहरण कर लिया था।

पीड़िता की माँ ने दावा किया था कि अगवा करने से पहले उनकी बेटी को बेहोश किया गया था। आरोपितों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। पीड़िता की माँ ने बताया कि सुबह उसे घर में न पाकर परिजन बेचैन हो गए और तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि पीड़िता को मोहम्मद मुजफ्फर ने बंधक बना कर रखा था।



from ऑपइंडिया https://ift.tt/2QbPDK6

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages