पाकिस्तान से लगी सीमा पर BSF ने 5 घुसपैठियों को मार गिराया, बारामूला में आतंकी ढेर - News Times Indians

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 22, 2020

पाकिस्तान से लगी सीमा पर BSF ने 5 घुसपैठियों को मार गिराया, बारामूला में आतंकी ढेर

बीएसएफ, घुसपैठिए ढेर

--- पाकिस्तान से लगी सीमा पर BSF ने 5 घुसपैठियों को मार गिराया, बारामूला में आतंकी ढेर लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---

पंजाब में पाकिस्तान से लगी सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 5 घुसपैठिए मार गिराए गए। बीएसएफ ने तरनतारन के खेमकरन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया। सर्च ऑपरेशन के दौरान 1 एके 47 और 2 पिस्टल भी बरामद की गई।

शनिवार (22 अगस्त 2020) की सुबह लगभग 4:45 बजे बीएसएफ़ की 103 बटालियन के सैनिकों ने भारत पाकिस्तान सीमा के नज़दीक डल सीमा चौकी पर संदिग्ध गतिविधियाँ देखीं। इसके बाद बीएसएफ़ के जवानों ने घुसपैठ करने वालों को रुकने के लिए कहा। उन्होंने जवानों पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में 5 घुसपैठिए मारे गए।

इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। बीएसएफ़ के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक़ सीमा पर फ़िलहाल एलर्ट है। उल्लेखनीय है कि पंजाब में आतंकवाद के साथ-साथ ड्रग्स के कारोबार के लिए पाकिस्तान घुसपैठ की कोशिशें करता रहता है।

इधर जम्मू-कश्मीर के बारामूला में भी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। एक आतंकवादी के मार गिराए जाने की खबर है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ बारामूला के सलूसा इलाके में चल रही है। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से अभियान चला रखा है।

इसके पहले (जून 10, 2020) को कश्मीर के शोपियाँ में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया था। 1 सप्ताह से भी कम समय में शोपियाँ में यह तीसरी बड़ी मुठभेड़ थी, जिसमें कुल 14 आतंकवादी मारे गए थे। इसके अलावा 1 जून से 10 जून के बीच कई टॉप कमांडर्स समेत 23 आतंकी मारे गए थे। 8 जून को शोपियाँ के पिंजूरा इलाके में हुई मुठभेड़ में 4 आतंकी मारे गए थे। उससे एक दिन पहले रेबेन इलाके में 5 आतंकियों को सुरक्षाबल ने ढेर किया था। कुल मिलाकर 24 घंटों में सुरक्षाबलों ने 9 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था।    



from ऑपइंडिया https://ift.tt/34jT3Tn

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages