पश्चिम बंगाल में सरकारी कम्युनिटी हॉल से मिले 200 क्रूड बम, TMC के जिला अध्यक्ष अनुब्रत मण्डल के घर के पास की घटना - News Times Indians

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, April 10, 2021

पश्चिम बंगाल में सरकारी कम्युनिटी हॉल से मिले 200 क्रूड बम, TMC के जिला अध्यक्ष अनुब्रत मण्डल के घर के पास की घटना

बंगाल के बीरभूम में 200 बम बरामद

--- पश्चिम बंगाल में सरकारी कम्युनिटी हॉल से मिले 200 क्रूड बम, TMC के जिला अध्यक्ष अनुब्रत मण्डल के घर के पास की घटना लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---

जहाँ एक ओर पश्चिम बंगाल में आज (10, अप्रैल) चौथे चरण के चुनाव में वोट डाले जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर बंगाल के ही बीरभूम जिले के नानूर में एक सरकारी कम्युनिटी हॉल से 200 क्रूड बम बरामद हुए हैं। नानूर में तृणमूल कॉन्ग्रेस (टीएमसी) के अनुब्रत मण्डल के घर से कुछ ही दूरी पर स्थित कम्युनिटी हॉल से ये बम बरामद हुए हैं। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बम स्क्वाड ने पुलिस द्वारा बरामद किए बमों को डिफ्यूज कर दिया है।

ETV भारत की खबर के अनुसार नानूर विधानसभा का हत्सेरंडी गाँव टीएमसी के जिला अध्यक्ष अनुब्रत मण्डल का गाँव है। मण्डल के घर से कुछ ही दूरी पर स्थित सरकारी कम्युनिटी हॉल में बम स्टॉक होने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर नानूर पुलिस ने संदिग्ध जगह पर छापेमारी की जहाँ से 200 क्रूड बम बरामद हुए। इसके साथ ही बम बनाने का मसाला और सुतली भी बरामद की गई। पुलिस ने मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है जो ताल लगाकर हॉल की रखवाली कर रहे थे।

सीआईडी बम स्क्वाड द्वारा सभी बमों को गाँव के बाहर नष्ट किया गया। 200 बमों के एक साथ मिलने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा कि ममता बनर्जी के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री रहते हुए बंगाल में एक ही उद्योग फला-फूला है और वह है बम बनाने का उद्योग।

इससे पहले भी बंगाल में कई जगह बम बरामद हो चुके हैं। सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह ने भी कहा था कि पेट्रोल बम, सुतली बम जैसे अलग-अलग तरह के बम बंगाल में चुनाव के समय बनाए जाते हैं, जिनका उद्देश्य होता है लोगों को डराना। भाजपा नेताओं ने भी कई बार यह आरोप लगाया कि उनके ऊपर हमलों में क्रूड बमों का इस्तेमाल हुआ है।



from ऑपइंडिया https://ift.tt/2OAEF3t

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages