कूच बिहार में 300-350 की भीड़ ने CISF पर किया था हमला, ममता ने समर्थकों से कहा था- केंद्रीय बलों का घेराव करो - News Times Indians

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, April 10, 2021

कूच बिहार में 300-350 की भीड़ ने CISF पर किया था हमला, ममता ने समर्थकों से कहा था- केंद्रीय बलों का घेराव करो

कूच बिहार, सीआईएसएफ

--- कूच बिहार में 300-350 की भीड़ ने CISF पर किया था हमला, ममता ने समर्थकों से कहा था- केंद्रीय बलों का घेराव करो लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---

पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के चुनाव के दौरान भीड़ ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) पर हमला किया। हमला टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी द्वारा समर्थकों से केंद्रीय बलों का घेराव करने के आह्वान के बाद हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना कूच बिहार जिले के सीतलकुची विधान सभा में माथाभांगा ब्लॉक के जोरापाटकी इलाके की है।

कूच बिहार एसपी ने अराजक तत्वों के खिलाफ सीआईएसएफ की कार्रवाई को सही ठहराते हुए कहा कि कार्रवाई ‘आत्मरक्षा’ में की गई। उन्होंने कहा कि 300-350 लोगों की भीड़ ने CISF की टीम पर हमला किया था और उनके हथियार छीनने की कोशिश की। जिसके बाद टीम उपद्रवियों पर गोली चलाने के लिए मजबूर हो गई। अधिकारी ने बताया, “दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई और स्थानीय लोगों ने सीआईएसएफ का घेराव कर राइफल छीनने की कोशिश की, जिसके बाद सेंट्रल फोर्स ने ओपन फायरिंग की।”

कई रिपोर्टों के अनुसार, केंद्रीय बलों द्वारा ‘आत्मरक्षा’ में एक मतदान केंद्र पर खुलेआम गोलीबारी करने के बाद चार लोगों की मौत हो गई, जबकि बदमाशों द्वारा गोली चलाने के बाद एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। सुबह से ही सीतलकुची में तनाव था। खबरों के मुताबिक, बूथ के बाहर बम फेंके गए। इंडिया टुडे ने बताया कि कुछ समूहों ने भी गोलियाँ चलाईं जबकि पुलिस ने इलाके से बम बरामद करने में कामयाबी हासिल की। फायरिंग की घटना के बाद चुनाव आयोग ने बूथ पर वोटिंग रोक दी है।

पीएम मोदी ने कहा- कार्रवाई करे EC , ममता ने शाह का इस्तीफा माँगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिलीगुड़ी की रैली में बोलते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर ‘केंद्रीय बलों के खिलाफ लोगों को उकसाने’ का आरोप लगाया। उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की कि वे हिंसा के पीछे के लोगों को दंडित करें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कूच बिहार में जो हुआ है, वो बहुत दुखद है। जिन लोगों की मृत्यु हुई है, मैं उनके निधन पर दुख जताता हूँ। मेरी संवेदनाएँ उनके परिवार के साथ हैं। बीजेपी के पक्ष में जन समर्थन देख कर दीदी और उनके गुंडों में बौखलाहट हो रही है। पीएम मोदी ने कहा कि दीदी, ओ दीदी! बंगाल के लोग यहीं रहेंगे। अगर जाना ही है तो सरकार से आपको जाना होगा। पीएम मोदी ने पूछा, “दीदी, ये ताकतें देश को आतंकवादियों और नक्सलियों से बचाती हैं। आपको लगता है कि वे आपके गुंडों से डरेंगे?” 

दूसरी ओर, तृणमूल कॉन्ग्रेस ने आरोप लगाया कि हिंसा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की करतूत थी। पार्टी का दावा है कि केंद्रीय बलों ने शाह के इशारे पर हमला किया।

ममता बनर्जी ने गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की माँग करते हुए कहा कि वह रविवार (अप्रैल 11, 2021) को बूथ का दौरा करेंगी। उन्होंने कहा, “मैं बदला लूँगी। मेरा बदला ईवीएम के जरिए होगा। केंद्रीय बल मेरे दुश्मन नहीं हैं। लेकिन अमित शाह लोगों को मारने की साजिश रच रहे हैं।”



from ऑपइंडिया https://ift.tt/325n2Mi

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages