‘BSP सांसद अतुल राय को मिले मृत्‍युदंड’: SC के सामने आत्मदाह करने वाली युवती की बेबस माँ ने की माँग - News Times Indians

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 28, 2021

‘BSP सांसद अतुल राय को मिले मृत्‍युदंड’: SC के सामने आत्मदाह करने वाली युवती की बेबस माँ ने की माँग

अतुल राय

--- ‘BSP सांसद अतुल राय को मिले मृत्‍युदंड’: SC के सामने आत्मदाह करने वाली युवती की बेबस माँ ने की माँग लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सांसद अतुल राय पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली युवती की माँ ने सांसद को मृत्युदंड दिए जाने की माँग की है। बता दें कि अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती ने अपने मित्र के साथ 16 अगस्त को देश की राजधानी में उच्चतम न्यायालय के सामने आत्मदाह कर लिया था। गंभीर रूप से झुलसी युवती की 24 अगस्त को और उसके साथी की उससे पहले 21 अगस्त को मौत हो गई थी। आत्‍मदाह करने से पहले दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी पीड़ा लोगों के साथ साझा की थी।

युवती की माँ ने बलिया जिले में अपने गाँव में शुक्रवार (अगस्त 27, 2021) शाम संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वह चाहती हैं कि उनकी बेटी की मौत के जिम्मेदार सांसद अतुल राय को फाँसी की सजा मिले। 

उन्होंने कहा, ”मेरी बेटी बेहद प्रतिभावान थी और सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही थी। वह जरूर कुछ न कुछ बनती लेकिन उसने तड़प-तड़प कर जान दी है। मैं चाहती हूँ कि मेरी बेटी की मौत के जिम्मेदार सांसद अतुल राय को भी फाँसी की सजा हो।”

उन्होंने कहा कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है, फिर भी परिवार अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने की लड़ाई पूरी शिद्दत से लड़ेगा। युवती की माँ ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि इंसाफ की लड़ाई में परिवार को प्रदेश सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा।

मई 2019 में दर्ज कराया गया था मुकदमा

गौरतलब है कि बलिया की रहने वाली पीड़िता वाराणसी के एक कॉलेज की छात्रा थी। उसने लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान वाराणसी के लंका थाने में बसपा सांसद अतुल राय के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद राय अंडरग्राउंड हो गए थे। चुनाव में जीत हासिल करने के बाद उन्होंने सरेंडर कर दिया था। इसके बाद से वह नैनी जेल में बंद हैं।

इस मामले में पीड़िता ने फेसबुक लाइव में वाराणसी के तत्कालीन एसएसपी रहे अमित पाठक, तत्कालीन सीओ भेलुपुर अमरेश सिंह बघेल, दरोगा संजय राय समेत अन्य पर सांसद को बचाने और उसे परेशान करने का आरोप लगाया था।

मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने शुक्रवार (27 अगस्त 2021) को गिरफ्तार कर लिया। उन पर सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह करने वाली रेप पीड़िता को उकसाने तथा इस मामले में आरोपित बसपा सांसद अतुल राय का साथ देने का आरोप है। एसआईटी जाँच के आधार पर उनके खिलाफ यह कार्रवाई हुई ।

ठाकुर की गिरफ्तारी का एक वीडियो भी वायरल हुआ। इसमें दिख रहा पुलिसकर्मी उन्हें गाड़ी में बिठाने की कोशिश कर रहे हैं पर वे इसके लिए तैयार नहीं हो रहे। वीडियो में वे एक अधिकारी को थप्पड़ मारते भी दिखे। रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में पूर्व आईपीएस के खिलाफ एएसआई दयाशंकर द्विवेदी की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया था। 



from ऑपइंडिया https://ift.tt/38lGMi8

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages