बंगाल हिंसा में CBI ने दर्ज किया 10 नए FIR, अभिषेक और उनकी पत्नी को ED का समन: भड़कीं ममता बनर्जी, साधा BJP पर निशाना - News Times Indians

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 28, 2021

बंगाल हिंसा में CBI ने दर्ज किया 10 नए FIR, अभिषेक और उनकी पत्नी को ED का समन: भड़कीं ममता बनर्जी, साधा BJP पर निशाना

ममता बनर्जी बीजेपी

--- बंगाल हिंसा में CBI ने दर्ज किया 10 नए FIR, अभिषेक और उनकी पत्नी को ED का समन: भड़कीं ममता बनर्जी, साधा BJP पर निशाना लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार (28 अगस्त) को कालीघाट में टीएमसी छात्र परिषद स्थापना दिवस पर छात्रों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सीबीआई और बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए। वहीं, कोयला तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी को समन भेजा है।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, ममता ने कहा कि चुनाव के बाद हुई हिंसा में भाजपा के 5 कार्यकर्ताओं और टीएमसी के 16 कार्यकर्ताओं की मौत हो गई थी। हमें सीबीआई से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन वे बीजेपी नेताओं को अपने साथ गाँव में क्यों ले जा रहे हैं? NHRC समेत अन्य सभी आयोग राजनीतिक हो गए हैं, उनके सभी सदस्य भाजपा से हैं।

ममता बनर्जी ने आगे कहा कि बीजेपी छात्रों, शिक्षकों, सरकारी कर्मचारियों और सोशल मीडिया की आवाज दबा रही है। मैं चाहती हूँ कि पश्चिम बंगाल के छात्र नेतृत्व करें। भाजपा सरकार अमानवीय है। यह सरकार लोगों से प्यार नहीं करती और देश को बेच रही है।

टीएमसी छात्र परिषद स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा, ”हम जय हिंद, वंदे मातरम और खेला होबे क्यों कहते हैं? हमारा मानना है कि छात्र वही हैं जो असहाय लोगों के साथ आगे बढ़ना शुरू करते हैं। वे हमारा भविष्य हैं। मैं चाहती हूँ कि वे राजनीति के नए समीकरण बनें।”

उन्होंने कहा कि लोगों के लिए काम करना हमारी प्राथमिकता है। जब दिल्ली की भाजपा सरकार राजनीति में हमारा मुकाबला नहीं कर सकती, तो वे एजेंसियों का इस्तेमाल करती है। कुछ लोग हमें छोड़कर चले गए थे, लेकिन अब वे लौट आए हैं क्योंकि उन्हें पता है कि उनका घर यहाँ (टीएमसी) है।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा के सिलसिले में नादिया से दो लोगों को हिरासत लिया है। साथ ही 10 और प्राथमिकी दर्ज की हैं। यानी चुनाव बाद हिंसा मामले में सीबीआई ने अब तक कुल 21 FIR दर्ज की हैं।

वहीं, कोयला तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी को समन भेजा है। टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी को जाँच में शामिल होने के लिए 3 सितंबर को बुलाया गया है, जबकि उनकी पत्नी रूजीरा को ईडी ने 1 सितंबर को हाजिर होने के लिए कहा है।



from ऑपइंडिया https://ift.tt/3mKjElB

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages