हिरोइन और TMC सांसद नुसरत जहां ने दिया बेटे को जन्म, पति ने कहा था – ‘6 महीने से साथ नहीं, मेरा बच्चा नहीं’ - News Times Indians

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 26, 2021

हिरोइन और TMC सांसद नुसरत जहां ने दिया बेटे को जन्म, पति ने कहा था – ‘6 महीने से साथ नहीं, मेरा बच्चा नहीं’

TMC सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां

--- हिरोइन और TMC सांसद नुसरत जहां ने दिया बेटे को जन्म, पति ने कहा था – ‘6 महीने से साथ नहीं, मेरा बच्चा नहीं’ लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---

तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां ने गुरुवार (26 अगस्त 2021) को एक बेटे को जन्म दिया। एक दिन पहले ही उन्हें कोलकाता के न्योटिया (Neotia) हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। मिली जानकारी के मुताबिक, भाजपा उम्मीदवार रहे एक्टर यश दासगुप्ता उन्हें हॉस्पिटल लेकर गए थे।

कुछ महीने पहले नुसरत जहां की प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच नुसरत के पति निखिल ने मीडिया से कहा था कि उन्हें नुसरत की प्रेग्नेंसी के बारे में कुछ नहीं पता है। उन्होंने नुसरत के बच्चे का पिता होने से भी इनकार किया था। निखिल ने दावा किया था कि नुसरत की प्रेग्नेंसी की खबर से वह खुद भी हैरान हैं। नुसरत के पति निखिल ने एबीपी आनंदा से कहा था कि उनकी और नुसरत की शादी टूट गई है और वे छह महीने से ज्यादा समय से साथ नहीं रह रहे हैं। ऐसे में किसी भी तरह से ये बच्चा उनका नहीं है। निखिल ने ये भी कहा था कि उनके और नुसरत के बीच कोई संपर्क नहीं है।

हालाँकि, काफी समय से नुसरत के बीजेपी उम्मीदवार रहे एक्टर यश दासगुप्ता के साथ कथित तौर रिलेशनशिप की खबरें भी आती रही हैं। ये दोनों ‘एसओएस कोलकाता’ की शूटिंग के दौरान करीब आए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नुसरत और यश दिसंबर में अजमेर शरीफ गए थे और उन्होंने नया साल साथ में राजस्थान में मनाया था। इसके अलावा, दोनों एक साथ दक्षिणेश्वर मंदिर भी गए थे। दोनों को कई बार साथ में वक्त गुजारते हुए देखा गया है। नुसरत और यश सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ काफी तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं।



from ऑपइंडिया https://ift.tt/3gSOK75

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages